चीनी 'मांझे से फरीदाबाद N.I.T 2 डी ब्लाक मे 14 साल के बच्चे निवेश के गले पर आए 30 टाँके!

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
पतंगों में गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल होने वाले चयनीज मांझे के कारण गुरुवार को 14  साल के एक मासूम बच्चे निवेश की जान पर मौत बन आई है।
मिली जानकारी के अनुसार एन आई टी 2 डी ब्लाक  में रहने वाले संदीप कथूरीया ने बताया कि वह गुरुवार की शाम अपने बेटे निवेश के साथ  घर से बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। इस बीच जैसे ही वह घर से निकला कि तभी रास्ते में अचानक ही पतंग का माझा आ गया और जो उसके बेटे निवेश के गले में लिपट गया। वह कुछ समझ पाता कि इससे पहले उसका गला मांझे से कट गया। मांझे से गला कटने के बाद वह बाइक से गिरते-गिरते बचा तभी संदीप अपने बेटे निवेश को तत्काल ही एस एस बी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गले में गहरा घाव होने के कारण डाक्टर गौरव भाटिया द्वारा बच्चे के गले मे 30  टाँके लगाए गए। टाँके लगने के बाद बच्चे को हास्पीटल से छुट्टी दे दी।
पतंगबाजो का मांझा अब तक कई लोगों की जान ले चुका है इसमें फस कर अब  तक देश भर मे जहा हजारों लोगों की मौत हो चुकी है वही लाखों पक्षियों की मौत भी हो चुकी है इसके बाद भी मांझे के इस्तेमाल पर कड़ाई से कारवाई होती नजर नही आ रही।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।