चीनी 'मांझे से फरीदाबाद N.I.T 2 डी ब्लाक मे 14 साल के बच्चे निवेश के गले पर आए 30 टाँके!
AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
पतंगों में गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल होने वाले चयनीज मांझे के कारण गुरुवार को 14 साल के एक मासूम बच्चे निवेश की जान पर मौत बन आई है।
मिली जानकारी के अनुसार एन आई टी 2 डी ब्लाक में रहने वाले संदीप कथूरीया ने बताया कि वह गुरुवार की शाम अपने बेटे निवेश के साथ घर से बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। इस बीच जैसे ही वह घर से निकला कि तभी रास्ते में अचानक ही पतंग का माझा आ गया और जो उसके बेटे निवेश के गले में लिपट गया। वह कुछ समझ पाता कि इससे पहले उसका गला मांझे से कट गया। मांझे से गला कटने के बाद वह बाइक से गिरते-गिरते बचा तभी संदीप अपने बेटे निवेश को तत्काल ही एस एस बी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गले में गहरा घाव होने के कारण डाक्टर गौरव भाटिया द्वारा बच्चे के गले मे 30 टाँके लगाए गए। टाँके लगने के बाद बच्चे को हास्पीटल से छुट्टी दे दी।