बन्नू बिरादरी के हरिद्वार स्थित ट्रस्ट के चुनाव संपन्न!
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
बन्नू बिरादरी भवन ट्रस्ट हरिद्वार के ट्रस्टियों की एक बैठक आज देर शाम फरीदाबाद के राज मंदिर होटल में संपन्न हुई। ट्रस्ट के इस वर्ष होने वाले चुनाव कोरोना महामारी के चलते अप्रैल माह से ही लंबित चले आ रहे थे और इसी को देखते हुए बैठक को फरीदाबाद में किया जाना तय करते हुए अंततः आज आगामी 2 वर्षों के लिए चुनाव करवाया गया। आज संपन्न हुए चुनाव में देहरादून से ट्रस्टी हरीश विरमानी को प्रधान मनोनीत किया गया तो फरीदाबाद से ट्रस्टी आनन्द कान्त भाटिया को महासचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि इस ट्रस्ट का गठन वर्ष 1974 में हरिद्वार में बन्नूवाल बिरादरी से संबंधित चंद लोगों द्वारा किया गया था। हरिद्वार से ट्रस्टी स्व० बद्री नाथ भाटिया जी इसके संस्थापक प्रधान नियुक्त किए गए थे। प्रारंभ से लेकर आज तक इस ट्रस्ट में कभी भी बैलेट द्वारा चुनाव करवाने की जरूरत नहीं पड़ी है। इस ट्रस्ट के ट्रस्टियों का आपसी तालमेल इतना अच्छा और सौहार्द है कि हर 2 वर्ष बाद होने वाले चुनावों में आपसी सहमति से ही प्रधान नियुक्त होते चले आते रहे हैं।
वर्ष 2005 से 2013 तक पीर जगन्नाथ जी भी इस ट्रस्ट के प्रधान रह चुके हैं। बन्नूवाल बिरादरी के विभिन्न शहरों से कई दिग्गज इस ट्रस्ट के ट्रस्टी रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से स्व० राम स्वरूप भाटिया, स्व० कंवर भान भाटिया, स्व० नेब राज भाटिया (सभी कानपुर), पीर द्वारका नाथ जी, स्व० संत राम भाटिया, स्व० डॉ० छबील दास भाटिया (सभी फरीदाबाद), स्व० सेठ लक्ष्मण दास विरमानी, स्व० एडवोकेट भीम सेन भाटिया, स्व० कृष्ण लाल भाटिया, स्व० अर्जुन दास विरमानी (सभी देहरादून), स्व० पं० मनोहर लाल शर्मा (हरीद्वार), इत्यादि हैं।
आज सम्पन्न हुई इस छमाही बैठक में बिरादरी से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। भवन पर किए गए कार्यों और रख रखाव पर गहराई से चर्चा उपरान्त वहां आने और रुकने वाले यात्रियों को और भी उत्तम सुविधाएं मुहैया करवाने की बात पर बल दिया गया और उसे क्रियान्वित करने की ज़िम्मेदारी नवनियुक्त कार्यकारिणी को दी गई। भवन पर गत 5 से 6 वर्षों में किए गए बदलावों के लिए सभी उपस्थित ट्रस्टिगणों ने निवर्तमान प्रधान मोहन सिंह भाटिया एवं स्व० ओम प्रकाश भाटिया, आनन्द कान्त भाटिया की कार्यशैली को सराहा। बिरादरी हित के कार्य करने के लिए गठित इस ट्रस्ट में और भी उत्तम एवं ज़रूरी कदम उठाने के लिए पीर जगन्नाथ ने सभी उपस्थित ट्रस्टियों को हिदायत दी ताकि इस ट्रस्ट के गठन का असली मकसद हासिल हो सके। बैठक में पीर जगन्नाथ जी, मोहन सिंह भाटिया, कंवल खत्री, प्रेम नारायण भाटिया, आनन्द कान्त भाटिया (सभी फरीदाबाद), अशोक भाटिया, राजेश भाटिया, उमेश भाटिया (सभी कानपुर), विजय भाटिया (नई दिल्ली), हरीश विरमानी (देहरादून), रमेश अरोड़ा (रामपुर), सुरेंद्र भाटिया (नीलोखेड़ी), रामप्रकाश शर्मा (हरिद्वार) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बन्नू बिरादरी ट्रस्ट की बैठक के अंत में बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के सदस्यों ने पहुंच कर विभिन्न शहरों से आए ट्रस्टिगणों से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करने उपरांत बिरादरी हित के अनेक अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर बिरादरी के पुराने दिग्गजों को याद करते हुए उनके द्वारा उठाए गए कदम और निर्णयों की जमकर तारीफ़ करते हुए उन्हें ट्रस्ट और बिरादरी से जुड़े अन्य सदस्यों के साथ सांझा किया गया। बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के सरपरस्त वेद भाटिया और प्रधान राजेश भाटिया के साथ बी०डी० भाटिया, अजय नाथ, गुलशन भाटिया, राजेंद्र भाटिया, दलजीत सिंह सब्बरवाल, इत्यादि ने बन्नू बिरादरी ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों को अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे बिरादरी हित के कार्यों से अवगत करवाया और उन्हें अपनी संस्था द्वारा प्रकाशित करवाई गई एक एक डायरी भेंट की।