R.W.A 1A ब्लाक के निवासियों ने भगवान गणपति को दी गई सादगी पूर्वक विदाई।

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
भगवान गणपति चर्तुदर्शी पर कोरोना काल भारी पड़ गया है। कभी धूमधाम से होने वाली भगवान गणेश की स्थापना एवं विसर्जन इस बार बेरौनक होकर रह गई है। हालांकि प्रत्येक वर्ष भगवान गणपति की स्थापना और विसर्जन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहता था। जिसके चलते औद्योगिक नगरी में इस धार्मिक आयोजन की धूम रहती थी। लेकिन अनलॉक व कोरोना काल के चलते इस बार गणपति स्थापना व विसर्जन सादगी पूर्वक तरीके से किया गया।
R.W.A 1A ब्लाक  में रविवार को भगवान गणपति को विदाई दी गई और  पल्ला नहर में उनका विसर्जन किया गया । इस मौके पर R.W.A 1A ब्लाक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित थे। R.W.A 1A के प्रधान हर्ष नरुला की मौजूदगी में पहले भगवान गणेश की वंदना की गई और फिर पूरी धार्मिक आस्था के साथ उनका  विसर्जन किया गया। इस अवसर पर R.W.A के प्रधान  हर्ष नरुला ने बताया कि कोरोना काल की वजह से इस वर्ष R.W.A 1A ब्लाक  में धूमधाम से गणपति कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, बल्कि सादगी पूर्वक भगवान गणपति का विसर्जन किया गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 A ब्लाक मे रहने वाली नीलू कोहली के धर मे गणेश भगवान की स्थापना करने के बाद प्रतिदिन उनकी आरती व वंदना की गई। इसके बाद रविवार   को भगवान गणपति को सादगी पूर्वक तरीके से विसर्जित किया गया।इस अवसर पर R.W.A 1 A ब्लाक में R.W.A 1 A ब्लाक के प्रधान हर्ष नरुला,नीतिन बतरा,अनिल कोहली,हरिश बत्रा(जरनल सेकेट्ररी),जय कोहली,हिमान्शु कपूर,जतिन नरुला ,साहिल नरुला,नीलू कोहली,कामया बतरा,आनंद छाबड़ा,राहुल कालाडा, क्रष्ना बत्रा, सुनाल भाटिया,रेनू भाटिया,साहिल कोहली,गिरिश अरोड़ा, कोहली परिवार,बत्रा परिवार,नरुला परिवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।