राजेश भाटिया को व्यापार मंडल का प्रधान बनने पर मार्किट नः1 के दुकानदारो ने दी बधाई।
AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
मार्किट न: 1 के व्यापारियो ने राजेश भाटिया को व्यापार मंडल का प्रधान बनने पर बधाई दी।
व्यापारी होशियार जी ने कहा कि राजेश भाटिया को प्रधान इसीलिए बनाया गया क्योंकि ये एक ऐसे परिवार से है जो शुरू से ही समाज की सेवा करते हुए आ रहे है। उन्होंने कहा कि राजेश भाटिया के प्रधान बनने पर मार्किट में तेजी से विकास होगा।
नवनियुक्त प्रधान राजेश भाटिया ने भी सभी व्यापारियो को विश्वास दिलवाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ अदा करेंगे।वह अपनी सेवाओ को बेहतरीन तरीके से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडल मे नए सदस्य जोड़ने के साथ-साथ समाजसेवी कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।