व्यापार मंडल ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश।
AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यापार मंडल के सदस्यो और नगर निगम के कर्मचारियो ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। नगर निगम के कर्मचारियो ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ नालियों को भी साफ किया।
वहीं, श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आसपास सफाई रखें। वहीं, नगर निगम का सहयोग कर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। कोरोना महामारी के बीच अधिक से अधिक साफ-सफाई रखने पर भी जोर दिया जाए।
यह अभियान लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करने वाला है। राजेश भाटिया ने लोगों से नगर निगम की गाड़ी या तय स्थान पर कूड़ा डालने का आह्वान किया। आगे उन्होने कहा कि सफाई से न केवल समाज स्वस्थ रहता है, बल्कि स्वच्छता से अच्छे विचार भी मन में आते हैं। उन्होंने आह्वान किया नालियों में कूड़ा न डालें, हो सके तो पॉलीथिन का प्रयोग भी कम से कम करें। साथ ही लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।
हम सब स्वच्छता के प्रति आगे आएं और समाज में नई मिसाल कायम करें स्वच्छता खुशियां प्रदान करती हैं। इसे विचार में रखते हुए स्वछता को एक मिशन की तरह साथ मिलकर संचालित करने की आवश्यकता है, जिसके लिए व्यापार मंडल निरंतर प्रयत्नशील है । आगे उन्होने कहा की साफ सफाई जीवन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रमुख जगहों पर कचरे एकत्र करने के लिए कूड़ा दान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील कि है कूड़ा कूड़ादान में ही फेकें।