व्यापार मंडल ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यापार मंडल के सदस्यो और नगर निगम के कर्मचारियो ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। नगर निगम के कर्मचारियो ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ नालियों को भी साफ किया। 
वहीं, श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आसपास सफाई रखें। वहीं, नगर निगम  का सहयोग कर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। कोरोना महामारी के बीच अधिक से अधिक साफ-सफाई रखने पर भी जोर दिया जाए। 
  यह अभियान लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करने वाला है। राजेश भाटिया ने लोगों से नगर निगम की गाड़ी या तय स्थान पर कूड़ा डालने का आह्वान किया। आगे उन्होने कहा कि सफाई से न केवल समाज स्वस्थ रहता है, बल्कि स्वच्छता से अच्छे विचार भी मन में आते हैं। उन्होंने आह्वान किया नालियों में कूड़ा न डालें, हो सके तो पॉलीथिन का प्रयोग भी कम से कम करें।  साथ ही लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।
  हम सब स्वच्छता के प्रति आगे आएं और समाज में नई मिसाल कायम करें स्वच्छता खुशियां प्रदान करती हैं। इसे विचार में रखते हुए स्वछता को एक मिशन की तरह साथ मिलकर संचालित करने की आवश्यकता है, जिसके लिए व्यापार मंडल निरंतर प्रयत्नशील है । आगे उन्होने कहा की साफ सफाई जीवन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रमुख जगहों पर कचरे एकत्र करने के लिए कूड़ा दान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील कि है कूड़ा कूड़ादान में ही फेकें।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।