राजेश भाटिया को बनाया तिकोना पार्क व्यापार मंडल का प्रधान।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
व्यापार मंडल रजि. मुख्यालय तिकोना पार्क फरीदाबाद में व्यापारी हितों की रक्षा और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आम बैठक का आयोजन, आज प्रातः 11:30 बजे किया गया। यह  बैठक फरीदाबाद के इतिहास में बन्नूवाल समाज की खास अहमियत को प्रदर्शित करते हुए, हर दिल श्रद्वेय पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया को समर्पित मानी जा रही है।
आज आम बैठक की अध्यक्षता प्रधान जगदीश भाटिया संग कार्यकारिणी सदस्यों ने ईशवंदना से प्रारंभ कर पूर्व संस्थापक / प्रधानों के कार्यों पर चर्चा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए भविष्य की रूपरेखा पर व्यापारी भाइयों के सुझाव और विचारों पर गौर फरमाने का संकल्प दोहराया गया। मौसम के मिजाज और व्यापारी भाइयों के जोश को देखते हुए कई अहम मुद्दों पर विचार करते हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जगदीश भाटिया ने अपने उदबोदन में व्यापारी एकता को सर्वोपरि मानते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं को सब के सहयोग से जल्द से जल्द शासन व प्रशासन संग साँझा कर उसका निस्तारण कराएंगे।
व्यापारी भाइयों की अपार भीड़ संग जोश को देखते हुए कई अहम बिंदुओं पर गहराई से चिंतन कर व्यापार मंडल रजि. के कार्यकारिणी सदस्यों की सूची को नया रूप प्रदान करते हुए व्यापार मंडल मुख्यालय तिकोना पार्क, का रखरखाव को दुरुस्त कराते हुए नवरूप में प्रस्तुत कर दिया गया। इस अहम बैठक में अपार भीड़ और विभागीय सहयोग को देखते हुए टाउन की समस्याओं का विस्तृत आंकलन कर निस्तारण हेतु पूर्ण प्रयास किया जाना जल्द सामने आएगा। आम बैठक में अध्यक्ष जगदीश भाटिया संग सरदार जगनसा सिंह वेद कुकरेजा राजेश भाटिया (सुपुत्र स्व० श्री कुंदन लाल भाटिया ), राजेश भाटिया (कानपुर वाले), मनोज नासवा ( पार्षद ), आनंद कांत भाटिया, सुरेंद्र गेरा, विपिन भाटिया(डायरेक्टर, अमर ग्रुप), संजीव ग्रोवर, विशाल भाटिया,अशोक भाटिया, अशोक जिंदल,  गगन अरोड़ा, संदीप भाटिया, रिंकल भाटिया, दीपक मनचंदा, रवि नागपाल, बंसी लाल कुकरेजा, लोचन भाटिया, राजेश भाटिया (3c), वेद मामा, सोमनाथ ग्रोवर, कँवल खत्री, हरीश रतड़ा,धर्मवीर भड़ाना, मनीष सिंह भाटिया,मनधीर सिंह मान,कैलाश गुगलानी, सुभाष नौनिहाल, रमेश झाम्ब, गुरु चरण सिंह, नीरज भाटिया, रवि कपूर, संजय अरोड़ा इत्यादि सहयोगी गणों के नए टाउन के व्यापारियों संग बिंदुवार विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से भविष्य में व्यापार मंडल का अध्यक्ष का कार्यभार संभालने वास्ते राजेश भाटिया (सुपुत्र स्व० श्री कुंदन लाल भाटिया ) का नाम प्रस्तुत किया गया जिस पर, उपस्थित व्यापारी सदस्यों द्वारा, पूर्ण विश्वास प्रकट करते हुए ध्वनि मत में स्वीकृति प्रदान की गई । नवनामित अध्यक्ष राजेश भाटिया आगामी 1 सप्ताह में अपनी नई सहयोगी टीम की घोषणा कर दीपोत्सव पर्व पर से पूजा अर्चना संग कार्य पद्धति में आमूलचूल बदलाव कर व्यापार मंडल के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने का प्रयास शुरू करेंगे । नवनामित अध्यक्ष राजेश भाटिया के अनुसार व्यापारी एकता-सेवा-समर्पण और व्यापारी हितों की रक्षा का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।