जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव एफ आई ए के ऑफिस व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया द्वारा गुलदस्ता देकर का स्वागत किया

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
आज दिनांक 12.11.2021 को  जिला आयुक्त ने फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बाटा चौक कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें श्री बी.आर. भाटिया, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की अध्यक्षता में व्यापार मंडल फरीदाबाद के नवनिर्वाचित प्रधान श्री राजेश भाटिया द्वारा जिला आयुक्त का स्वागत किया गया, जिसमें जिला आयुक्त ने बताया की फरीदाबाद में लगभग 2 लाख वैक्सीन की दूसरी डोज लगना बाकी है जिसके लिए उन्होंने सब से आग्रह किया की उनके अनुसार 3.12.2021 को चलाई जाने वाली योजना "हर घर दस्तक" के तहत हर घर जाकर सभी निवासियों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा अगर दूसरी डोज का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो तुरंत मौके पर ही यह डोज लगा दी जाएगी इस योजना के तहत व्यापार मंडल के प्रधान श्री राजेश भाटिया जी ने कहा की वह प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे व उन्होंने व्यापार मंडल तिकोना पार्क के प्रांगण में लगातार कैंप लगाने हेतु जिला आयुक्त से आग्रह किया जिस पर जिला आयुक्त ने सहमति जताई  व व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया जी को एक महीना लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाने का कार्यभार सौंपा प्रधान राजेश भाटिया जी ने जिला आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा की वह कल से ही मार्केट में, मोहल्लों में अनाउंसमेंट करना शुरू कर देंगे जिससे कि समय से सभी वैक्सीन लगवा सकें और आने वाला समय करोना महामारी से रहित हो व्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया जी के साथ महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सरदार जगन शाह सिंह, उप प्रधान अमर बजाज, गगन अरोड़ा,अजय अरोड़ा,हरिश भाटिया,व्यापार मंडल बल्लभगढ़ से श्री भगवानदास गोयल जी, एफ.एस.एस.आई.  से श्री राजीव चावला, आईएमटी से कृष्ण कौशिक जी, डीएस दहिया जी, व सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से श्री जितेंद्र साहा ,बी.के. गुप्ता, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल जी शामिल रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।