गुरु सरकार तलवार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलना हरियाणा के लिए गर्व की बात : संजय भाटिया

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 
भारतीय युवा क्रिकेट टीम व हरियाणा रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के कोच व हमारे गुरु सरकार तलवार सर को आज खेलों के लिए दिए जाने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा जाएगा। उक्त उदगार हरियाणा के पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं आलोचक संजय भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज मेरे गुरु व हम सब के आदर्श सरकार तलवार सर को राष्ट्रपति भवन में शाम 4 बजे महामहिम राष्ट्रपति राम कोविंद अपने हाथों से अवार्ड देकर उन्हें सुशोभित करेंगे। देश को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले और उन्हें अपने मुकाम तक पहुंचाने में श्री तलवार की अथक ‘मेहनत को हर कोई  जानता है!मृदुभाषी, ईमानदार और  अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व के स्वामी होने का ही यह परिणाम है कि आज भारत सरकार उन्हें यह सम्मान देने जा रही है। गौरतलब रहे कि सरकार तलवार क्रिकेट कोच बनने के साथ-साथ हरियाणा रणजी टीम के बेहतरीन खिलाड़ी भी  रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में प्रथम श्रेणी में बतौर ऑफ स्पिनर ना केवल 357 विकेट ली बल्कि बल्ले से 1742 रन भी बनाए। खिलाडिय़ों में पप्पू जी के नाम से मशहूर हमारे गुरु सन 1981 में बतौर कोच राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में नियुक्त हुए। उनके अथक प्रयासों से स्टेडियम की नीव रखी गई और क्रिकेट खिलाडिय़ों को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए आपने दिन रात खुद मैदान पर खड़े होकर न केवल खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया और साथ ही साथ जिंदगी में एक अच्छा इंसान बनने की भी प्रेरणा आप से मिली। श्री भाटिया ने कहा कि आज भी आप खेलों के प्रति समर्पित है और उसका उदाहरण हैं कि आप  मानव रचना अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में बतौर स्पोट्र्स डायरेक्टर काम कर रहे हैं!आज  हम सबके लिए भी यह गर्व की बात है कि आप हमारे प्रशिक्षक वा गुरु है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सर सरकार तलवार के सम्मान में एक समारोह का आयोजन  करके  उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा