अजय सिंह चौटाला ने व्यापार मंडल फरीदाबाद के मुख्यालय पर की शिरकत, प्रधान राजेश भाटिया ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
व्यापार मंडल (रजि) मुख्यालय तिकोना पार्क फरीदाबाद मे व्यापारी हितों की सुरक्षा और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 05/12/2021 दिन रविवार को आदरणीय चौधरी अजय सिंह चौटाला जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी एवं पूर्व सांसद भिवानी लोकसभा का आगमन हुआ।व्यापारियों की भारी भीड़ को देखते हुए चौधरी अजय सिंह चौटाला जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी एवं पूर्व सांसद भिवानी लोक सभा के सहयोग से व्यापारी हितों की रक्षार्थ प्रातः 11:30 बजे से विचार विमर्श किया गया यह पहल व्यापार मंडल फरीदाबाद के इतिहास में व्यापारी समाज की खास अहमियत को प्रदर्शित करते हुए।
 हर दिल अजीज प्रधान राजेश भाटिया पुत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय कुंदन लाल भाटिया जी द्वारा व्यापारी हित के सहयोग वास्ते मानी जा रही है व्यापारी भाइयों के जोश को देखते हुए चौधरी अजय सिंह चौटाला जी से कई अहम मुद्दों पर विचार करते हुए। प्रधान राजेश भाटिया ने व्यापारी भाइयों को सर्वोपरि मानते हुए नगर के व्यापारी भाइयों की मूलभूत जरूरतों और समस्याओं को प्रस्तुत कर चौधरी अजय सिंह चौटाला जी के सहयोग से जल्द से जल्द शासन-प्रशासन सांग साझा कर उसका निस्तारण कराने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।इस मौके पर व्यापारियों की अपार भीड़ और व्यापारिक सहयोग को देखते हुए टाउन की अन्य समस्याओं का विस्तृत आंकलन कर एक 9 सूत्रीय समस्या पत्र निस्तारण हेतु चौधरी अजय सिंह चौटाला जी को सौंपा गया।उनके पूर्ण प्रयास से जल्द से जल्द बदलाव सामने आएगा।समस्या पत्र के मुख्य बिंदु नगर के सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के लिए,बल्लभगढ़,सराय,डबुआ और सेक्टर क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था,बाजार में सुरक्षा व्यवस्था,सुलभ शौचालय की व्यवस्था,लीजशुदा दुकानों की सीएलयू समस्या,डी प्लान के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने की गुजारिश,ओल्ड फरीदाबाद की मल्टी लेवल पार्किंग का विकास,इस अवसर पर व्यापारी भाइयों की अपार भीड़ सॉन्ग गर्मजोशी को देखते हुए प्रांगण में आकस्मिक सहायता वाहन एंबुलेंस की उपस्थिति मेट्रो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा सुनिश्चित कराई गई है आकाश मिक सहायता वाहन एंबुलेंस सेवा को अत्यंत कम समय में आवश्यक सेवा रूप में प्रस्तुत कर मील का पत्थर साबित कर दिया।
आज के इस मौके पर चौधरी अजय सिंह चौटाला जी तथा अध्यक्ष राजेश भाटिया,अजय सिंह,नीरज मिगलानी, बिट्टू पंजाबी,संजीव कुमार गोयल,जय भारद्वाज,सरदार जगन शाह सिंह,वेद कुकरेजा,बंसीलाल कुकरेजा,राजेश भाटिया (कानपुर वाले),सोमनाथ ग्रोवर,होशियार सिंह, कृष्ण भाटिया, संजय कुकरेजा,अमर बजाज,अजय अरोड़ा,सी पी कालरा, प्रेम बब्बर, नगर के अनेक पार्षद, विशाल भाटिया,राकेश भाटिया,गगन अरोड़ा,एडवोकेट सुरेंद्र गेरा,विपिन भाटिया,अनिल अरोड़ा,अशोक भाटिया,अशोक जिंदल,संदीप भाटिया,राम भाटिया,रिंकल भाटिया,पवन कुमार,एस बी शर्मा,नीरज भाटिया,बलजीत भाटिया, गुरु चरण सिंह,संदीप भारद्वाज, राम मेहर,भरत कपूर,आशीष अरोड़ा,गौरव गुलाटी, रविंद्र गुलाटी व अरविंद भारद्वाज,शहरी अध्यक्ष तेजपाल डागर,ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह, धनकड़ विजयपाल आदि सहयोगीगणों ने टाउन के समस्त व्यापारी संघ मौके पर कई अन्य बिंदु पर विचार विमर्श किया गया और जिस पर उपस्थित व्यापारी सदस्यों ने पूर्ण विश्वास प्रकट करते हुए ध्वनिमत से चौधरी अजय सिंह चौटाला जी के प्रयासों पर सहमति प्रदान की गई। प्रधान राजेश भाटिया अनुसार व्यापार मंडल फरीदाबाद में व्यापारी एकता सेवा व्यापारी हितों की रक्षा और सुरक्षा का सदा प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा