निरंकारी मिशन ने लगाया वैक्सीन कैम्प।
AMAR TIMES न्यूज से
शिवम तनेजा की रिपोर्ट
आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को जहाँ लोगों ने बहुत उत्साहित हो कर गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ टीवी पर गणतंत्र दिवस की झांकियां देखी।
और इधर निरंकारी मिशन के सेवादार अपने आराम को छोड़ कर लोगों की सहूलियत और देश के प्रति जिम्मेदारी को समझ कर अपना समय वैक्सीन कैम्प लगा कर लोगों के नाम किया।
यहां इनचार्ज जसपाल सिंह, शिक्षक संजय अरोड़ा, संचालिका मंजीत नासा, सहायक शिक्षिका वीना नासा, संत हरिद्वारी लाल जी और अनेकों सेवादार महात्मा और बहनो ने योगदान दे कर कैम्प को सफल बनाया।
मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी विशेषकर ध्यान दिया गया।