चुनाव प्रचार करने लुधियाना पहुंचे एनआरआई शुभम कपूर भाजपा एनआरआई सैल पंजाब द्वारा सम्मानित
AMAR TIMES न्यूज से
संजना कपूर की रिपोर्टभाजपा एनआरआई सैल पंजाब के प्रधान मनदीप बक्शी के दिशा निर्देश पर एनआरआई सैल के प्रदेश सचिव राजिंदर शर्मा की अगुवाई में लुधियाना की उत्तरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बांसल के पक्ष में कनाडा निवासी एनआरआई शुभम कपूर के पिता शम्मी कपूर व कज़न धीरज घई के साथ चुनाव प्रचार करने के कारण सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गोस्वामी ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को विदेशों में भी सराहा जा रहा है ।