ब्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने थाना कोतवाली के एसएचओ रामवीर का किया स्वागत!

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने तिकोना पार्क स्थित कार्यालय पर थाना SHO रामबीर का फूलो का गुच्छा देकर स्वागत किया।तत्पश्चात प्रधान ने अपनी मौलिक समस्याओं के समाधान के लिए उनका ध्यान आकृष्ट किया। सभी समस्याऔं का संज्ञान लेते हुए एस.एच.ओ. ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करते हुए अपराध को पूरी तरह नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या परेशानी झेल रहे हैं तो हमें फोन पर संपर्क कर सूचना देने का सहयोग बनाए, ताकि पुलिस आप सभी की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें।
ब्यापार मंडल के उपप्रधान सुधीर भाटिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन और ब्यापार मंडल दोनो साथ साथ कार्य करेंगे।  
इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया के साथ उप प्रधान सुधीर भाटिया, संयुक्त सचिव-गगन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष-अजय अरोड़ा रिंकल भाटिया, विपिन भाटिया, संदीप भाटिया, प्रेम बब्बर, चुन्नीलाल खत्री, रविंद्र गुलाटी, बलजीत भाटिया, संदीप यादव, प्रदीप भाटिया व एसएचओ के साथ हेड कांस्टेबल-मनोज, हेड कांस्टेबल-अरविंद, सिपाही-शयम उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा