ब्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने थाना कोतवाली के एसएचओ रामवीर का किया स्वागत!
AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने तिकोना पार्क स्थित कार्यालय पर थाना SHO रामबीर का फूलो का गुच्छा देकर स्वागत किया।तत्पश्चात प्रधान ने अपनी मौलिक समस्याओं के समाधान के लिए उनका ध्यान आकृष्ट किया। सभी समस्याऔं का संज्ञान लेते हुए एस.एच.ओ. ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करते हुए अपराध को पूरी तरह नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या परेशानी झेल रहे हैं तो हमें फोन पर संपर्क कर सूचना देने का सहयोग बनाए, ताकि पुलिस आप सभी की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें।
ब्यापार मंडल के उपप्रधान सुधीर भाटिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन और ब्यापार मंडल दोनो साथ साथ कार्य करेंगे।
इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया के साथ उप प्रधान सुधीर भाटिया, संयुक्त सचिव-गगन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष-अजय अरोड़ा रिंकल भाटिया, विपिन भाटिया, संदीप भाटिया, प्रेम बब्बर, चुन्नीलाल खत्री, रविंद्र गुलाटी, बलजीत भाटिया, संदीप यादव, प्रदीप भाटिया व एसएचओ के साथ हेड कांस्टेबल-मनोज, हेड कांस्टेबल-अरविंद, सिपाही-शयम उपस्थित थे।