फरीदाबाद के जेजेपी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने लीज प्रोपर्टी की समस्या के लिए डा अजय सिंह चौटाला को ज्ञापन दिया।
AMAR TIMES न्यूज से
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला वीरवार को गुड़गांव में थे। इस दौरान फरीदाबाद के जेजेपी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने फरीदाबाद के लीज दुकानदारो की समस्या के लिए उनसे मिले और व्यापारीयो की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। फरीदाबाद व्यापार मंडल की तरफ से मांग की गई है कि फरीदाबाद में प्राॅपर्टी लीज होल्ड पर है, साथ ही कारोबारियों को इससे नुकसान भी है, इसलिए लीज होल्ड की प्रोपर्टी की समस्या का समाधान किया जाए।