‘वैष्णव की फिसलन’ नाटक में बताया गया लोग धर्म के नाम पर करते हैं पाखंड

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कनवेंशन सेंटर में चल रहे पांच दिवसीय थर्डबेल थियेटर फेस्टिवल के आखिरी दिन लेखक हरिशंकर परसाई के व्यंग वैष्णव की फिसलन का नाटक के रूप में मंचन किया गया। थर्डबेल फाउंडेशन, जिला प्रशासन और हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में मुख्यअतिथि के तौर पर डीसी जितेंद्र यादव मौजूद रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनैशनल क्रिकेटर संजय भाटिया उपस्थित थे। थर्डबेल फाउंडेशन ग्रुप की प्रस्तुति को देखकर लोगों ने खूब एंजॉय किया। हास्य व्यंग से लबरेज इस नाटक के कलाकारों की लोगों ने सराहना की।
वैष्णव की फिसलन नाटक का निर्देशन आदित्य कृष्ण मोहन ने किया। मंच पर हास्य व्यंग से लबरेज नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से लोग धर्म के नाम पर पाखंड करते हैं। कहानी एक सेठ से शुरू होती है जो पूरी तरह से वैष्णव है। वैष्णव परेशान है। जब उसके पास दो नंबर का पैसा ज्यादा हो जाता है तो वो एक होटल खोलने की सोचता है। लेकिन होटल खोलना और उससे मुनाफा कमाना दो अलग बातें हैं। वैष्णव को जल्द ही पता चलता है जिस मांस, मच्छी, मदिरा से वो कोसों दूर भागता है उसके बिना होटल नहीं चल पायेगा। वो इसी पशोपेश में है की क्या करे और अपने ईश्वर की शरण में जाता है। जिसके बाद कहानी नए मोड लेती है। नाटक में बताया गया है कि धर्म के नाम पर अगर किसी चीज की मनाही हो लेकिन उसे करना जरूरी हो तो इन्सान कोई न कोई तरीका खोज लेता है। वो अपने आप को समझाने के ऐसे ऐसे उपाय खोज लेता है कि उन चीजों में भी धर्म और ईश्वर ढूंढ लेता है। नाटक के मुख्य किरदार में अभिषेक सिंह राजपूत और नरेश ठाकुर ने उम्मदा अदाकारी दिखाई जिसे देख लोगोंं ने खूब तालियां बजाई। इसके अन्य किरदारों में वरूण, प्रिया झा, अजय, रोहित, आर्यन, रूपेश भाटिया थे। वहीं संगीत पर राहुल मोर थे। थर्डबेल फाउंडेशन के चेयरमैन आदित्य कृष्ण मोहन ने इस पांच दिवसीय थियेटर फेस्टिवल के लिए शहर की जनता का आभार जताया और कहा कि जिला प्रशासन व हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस तरह से आयोजित आगे भी होते रहेंगे।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा