वन स्टॉप सेंटर स्कीम महिलाओं के संरक्षण में अहम कदम : रेनू भाटिया
AMAR TIMES न्यूज से
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बुधवार को रेवाड़ी दौरे पर रही । उन्होंने वन स्टॉप सेंटर (सखी) का निरीक्षण किया । महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘वन स्टॉप सेंटर’ बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं। यह योजना मूल रूप से ‘सखी’ के नाम से जानी जाती है। इस योजना को महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है।
इस योजना के जरिए हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। मीडिया से बात करते हुए आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपनी राय रखी। रेनू भाटिया ने कहा कि रेवाड़ी का वन स्टॉप सेंटर पहली मंजिल पर है जिस कारण इसकी लोकेशन में दिक्कत आ रही है वे इस बारे में दूसरी जगह सेंटर खोलने के लिए आयोग की ओर से अनुमति दे रही है।