एडवोकेट एन.के.गर्ग एक बहुत ही कर्मठ और जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता।
AMAR TIMES न्यूज से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी (रजि) सेक्टर 8 फरीदाबाद के चुनाव हेतु सोसाइटी की आम सभा में श्री ओ पी परमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिसमें नामांकन वापसी और फाइनल लिस्ट चुनाव अधिकारी ने तैयार की। आज दिनांक 17/7/2022 रविवार को सभा की आम बैठक में सर्व सम्मति से कार्यकारिणी के निम्न सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए।
एन के गर्ग, एडवोकेट, प्रधान
भगवान सहाय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एम एस चौहान, वाइस प्रेसिडेंट सुखपाल अंबावता, महा सचिव पवन कुमार गुप्ता, ट्रेजरार
सुनंदन नंदा, संगठन सचिव
विजय कुमार शर्मा, सह सचिव
उपरोक्त टीम सर्व सम्मति से निर्वाचित की गई।
आज पूर्व कार्यकारिणी ने आम सभा में पूर्व प्रधान श्री किरपा राम शर्मा ने नई कार्यकरिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। श्री शर्मा ने कहा कि एन के गर्ग, एडवोकेट एक बहुत ही कर्मठ और जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता हैं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इनके चुनाव से सोसाइटी को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जायेंगे और अपनी कार्यकारिणी के सहयोग से सोसाइटी का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के सेक्रेटरी जनरल श्री ए एस गुलाटी और सुबोध नागपाल, संगठन सचिव भी उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी को श्री वजीर डागर, वी एल गुप्ता, परमजीत कुमार शारदा, एन एस शेखावत, प्रधान, राजपूत सभा व अन्य उपस्थित सदस्यों ने शुभकामनाए और बधाई दी। सभा के सदस्य श्री महेन्द्र पहल ने इस अवसर पर आर्थिक सहायता के तौर पर 11000 रुपए की राशि दान दी तथा सभी सदस्यों से निवेदन किया कि हमें आर्थिक तौर पर भी सभा की मदद करनी चाहिए।