स्वर्गीय माता सुंदर कौर भाटिया की तेरहवीं पर हरियाणा के दिव्यांग क्रिकेटरों को भेंट की प्रोत्साहन राशि।
AMAR TIMES न्यूज से
धीरज घई की रिपोर्ट
हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर व युवा भारतीय टीम के सदस्य रहे संजय भाटिया कि स्वर्गीय माता श्रीमती सुंदर कौर का पिछले दिनों देहांत हो गया था। उनकी तेरहवीं पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इस्कॉन मंदिर सेक्टर-37 में भजन कीर्तन के बाद लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिछले दिनों पुणे में आयोजित अखिल भारतीय दिव्यांग राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा की दिव्यांग टीम जो इस टूर्नामेंट में विजेता रही थी, के खिलाडिय़ों को पचास हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में पीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान के मार्फत भेंट की गई। इस मौके पर क्रिकेटर संजय भाटिया ने अपनी माता जी के बतलाए गए ईमानदारी व समाज सेवा के रास्ते पर चलने का संकल्प भी दोहराया। गौरतलब रहे कि स्व माता सुंदर कौर के दसवें पर गुरुद्वारा वजीरिस्तान दो ई ब्लॉक में खंड पाठ के बाद आमजन के लिए गुरु के लंगर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया था।