दसवीं और बाहरवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शिक्षा भारती का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

AMAR TIMES न्यूज से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं और बाहरवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पाली-सोहना रोड स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया हैं। दोनो कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बाहरवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अशीश ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. दिव्या ने 86.2 प्रतिशत और कु. अंजली ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
इनके अतिरिक्त कु. दिव्या भडाना ने 84.6 प्रतिशत और रजत ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
विषयवार अधिकतम अंको की सूचि में म्यूजिक में 100, बिजनेस में 99, ईको में 98, इंग्लिश में 90, एकाउंट में 90, पोलिटिकल सांइस में 90 और हिन्दी में 88 अंकों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में साहिल 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोनित ने 87.4 प्रतिशत तथा कु. वन्दना ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि स्कूल की प्रतिष्ठा को भी नई उच्चाईयां प्रदान की। इनके अतिरिक्त शिवम भडाना ने 83 प्रतिशत, तनीशा ने 82 प्रतिशत, अंशिका ने 81.4 प्रतिशत और स्नेहा ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराकर अपने अभिभावको और अध्यापको का नाम रोशन किया।
स्कूल की प्रिन्सिपल सुशील गेरा ने इस सुखद व गौरवान्वित करने वाले परीक्षा परिणाम को बच्चों और अध्यापकों की कडी मेहनत का फल बताते हुए बच्चो, उनके अभिभावको और स्टाफ को बधाई दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर स्कूल के वाईस प्रिन्सिपल विनित गेरा ने बच्चो और स्टाफ को मिठाई खिलाकर उनके साथ खुशी बांटी।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।