ज्ञानदीप विद्यालय द्वारा अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा समारोह में जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया हुए शामिल

AMAR TIMES  न्यूज से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा समारोह एसजीएम नगर स्थित एफ ब्लॉक के ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता का 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें चेयरमैन शिवचरण दास व वाइस चेयरमैन सनी शर्मा एवं सोनू शर्मा तथा प्रिंसिपल डॉक्टर मानव शर्मा के सादर आमंत्रण पर जजपा के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया और कर्मचारी व मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष नंदराम पाहिल व अखिल भारतीय संगठन के सदस्य सुरेंद्र शर्मा बबली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
स्कूल प्रांगण में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जोकि हमारे देश, देश के वीर जवानों व संस्कृति को समर्पित किया गया।
हर घर तिरंगा समारोह में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं देश को एकजुटता दिखने के लिए जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर देश की तरक्की में योगदान दें उन्होंने कहा कि अपने देश का नाम रोशन कर आजादी को दिलाने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कर्मचारी व मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा समारोह उत्सव की भांति देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने आजादी दिलवाने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए नमन उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी से अपील की और कहा कि अपने देश की रक्षा और एकता के साथ हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखें।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के साथ हरिराम किरार, डालचंद नंबरदार, अधिवक्ता राजेश रावत असावटी, जावेद अली खान, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, व्यापार मंडल के उपप्रधान अमर बजाज अनुज नागपाल व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।