खास है दो पत्रकारों की लव स्टोरी, सेना में जाते-जाते ऐसे पत्रकारिता में आ गये सुमित अवस्थी

AMAR TIMES न्यूज से
धीरज घई की रिपोर्टदेश के चर्चित न्यूज एंकर सुमित अवस्थी चर्चा में हैं, कहा जा रहा है कि उन्होने एबीपी न्यूज से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि सूत्रों का दावा है कि एबीपी प्रबंधन ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है, उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है, दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि वो टीवी-9 भारतवर्ष ज्वाइन करेंगे, जहां वो 8 से 9 बजे का बुलेटिन पढेंगे, खैर इन सबके बीच आइये आज हम आपको सुमित अवस्थी की निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं।
खून में पत्रकारिता:-
सुमित अवस्थी ने कहा था कि उनके खून में पत्रकारिता है, दरअसल सुमित के पिता का नाम सुरेश अवस्थी है, जो पूर्व पत्रकार हैं, इसी वजह से सुमित कहते हैं कि उनके खून में पत्रकारिता है, सुरेश अवस्थी आकाशवाणी तथा भारतीय सूचना सेवा से जुड़े थे। वो सालों तक पत्रकारिता करते रहे, हालांकि अब रिटायर्ड जीवन जी रहे हैं, आये दिन सुमित सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
लव मैरिज:-
सुमित अवस्थी की पत्नी का नाम अलकनंदा अवस्थी है, वो भी पेशे से पत्रकार हैं, दोनों एक मीडिया संस्थान में काम करते हुए करीब आये, जिसके बाद शादी का फैसला लिया, सुमित और अलकनंदा के दो बेटे हैं, जिसमें एक बेटे का नाम सात्विक अवस्थी है, वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
सेना में जाना चाहते थे:-
सुमित भारतीय सेना में जाना चाहते थे, इसलिये उन्होने दो बार कोशिश भी की, हालांकि असफल रहे, जिसके बाद ग्रेजुशन किया, फिर जनसत्ता में इंटर्नशिप शुरु की, फिर साल 1997 में जी न्यूज चैनल से जुड़े, इसके बाद पलटकर नहीं देखा, वो देश के लगभग सभी नामचीन चैनलों में नौकरी कर चुके हैं। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक अभी उनकी सैलरी करीब 15 लाख रुपये थे, एबीपी न्यूज में वो बतौर हेड न्यूज एंकर और मैनेजिंग एडिटर के पद पर थे।
विवाद से भी जुड़ा नामः-
सुमित का नाम कई बार विवाद से भी जुड़ा, बीजेपी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी ने एक साक्षात्कार में मांग किया था कि सुमित उनसे वैसे ही सवाल पूछे, जैसे वो चाहते हैं, बाद में जोशी ने उनका कैमरा लिया और क्लिप डिलीट कर दिया, तब इस वाकये की खूब चर्चा हुई थी।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।