सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट न. 1 में 72 वे दशहरा पर्व के लिए रावण का पुतला बनाने की तैयारियां शुरू।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा भाटिया की न्यूजसिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट न. 1 में 72 वे दशहरा पर्व के लिए रावण का पुतला बनाने की तैयारियां शुरू। मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि अजय कत्याल द्वारा लक्कड़ (बांस) काट कर मुहूर्त किया गया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि रावण बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंदिर प्रांगण में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार किए जा रहे हैं।
फ़रीदाबाद जे जे पी जिलाध्यक्ष (मन्दिर प्रधान) राजेश भाटिया ने कहा कि कोविड के दो साल बाद दशहरे मेले को लेकर लोगों में उत्साह है पिछले 2 वर्षों से कोविड के कारण प्रत्येक त्यौहार फीके रहे। लेकिन इस बार दशहरे को लेकर लोगों में उत्सुकता और उत्साह नज़र आ रहा है
राजेश भाटिया ने कहा कि दशहरा को लेकर हिंदू धर्म में दो कथाएं प्रचलित हैं। पहली कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम ने रावण जैसे बलशाली राक्षस का वध किया था तो दूसरी कहानी के अनुसार मां दुर्गा महिषासुर के साथ 9 दिनों तक भीषण युद्ध किया था और दसवें दिन यानी आश्विन शुक्ल दशमी को उसका वध कर दिया था। इस खुशी में विजयादशमी मनाई जाती हैं। यह दोनों मैं ही असत्य पर सत्य की विजय हुई थी इसी कारण इसे विजयदशमी भी कहा जाता है।
जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि 3 अक्टूबर को लंकादहन, 5 अक्टूबर को रावण दहन और 6 अक्टूबर को दशहरा मैदान मे भरत मिलाप होगा। इस पर्व में ढोल नगाड़ों के साथ विशेष रुप से सुंदर और मनमोहक झांकियां आकर्षक होंगी जो मंदिर प्रांगण से निकलकर दशहरा मैदान में पहुंचेंगे।
इस अवसर पर फरीदाबाद के सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ ने दशहरे में अपना योगदान देने की बात की। पिछले कई वर्षों से सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर बन्नुवाल मार्केट नंबर 1 में दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थित एक उत्सव की भांति रहेगी। प्रधान राजेश भाटिया ने सभी लोगो से इस दशहरा पर्व पर आने की अपील की।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया के साथ मोहनलाल अरोड़ा परसोंत लाल माटा गुलशन बग्गा सुरेंद्र सिंह सोमनाथ ग्रोवर, विपिन भाटिया,बेगराज नागर, हातम अधाना,गोबिंद कालड़ा,नंदराम पाहिल, किशन लाल खन्ना, अनिल किराड़, लोचन भाटिया, हरीश भाटिया, नरेश गुलाटी, सुशील, मदन चावला, कैलाश गुगलानी, रिंकल भाटिया,अजय नौनिहाल, वेद प्रकाश भाटिया, राकेश भाटिया,संजीव ग्रोवर, अशोक अरोड़ा,प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, अजय शर्मा,विकास भाटिया,अनिल अरोड़ा,भरत कपूर,अरविंद शर्मा,सचिन भाटिया,आशु अरोड़ा,विशाल भाटिया,पंकज अरोड़ा,प्रदीप भाटिया,नवीन सहगल,नीरज भाटिया,राजेश भाटिया(पूर्व पार्षद), संजय अरोड़ा,श्याम बांगा, मोकक्षित भाटिया, राहुल झा, अजय अरोड़ा, सी पी कालड़ा,आर के मल्होत्रा, जनक भाटिया,मीनू भाटिया,गुलशन भाटिया, राकेश खन्ना, रविंद्र गुलाटी, बलजीत भाटिया, बंसीलाल लाल कुकरेजा, भरत अरोड़ा, राजेश भाटिया(कानपुर), अमित नरुला, रोनित गुलाटी, जतिन गांधी,मन्नी गाबा, मनोज भाटिया,हंस राज वोहरा, इंद्र चावला,प्रताप भाटिया,रवि नागपाल, सुरेंद्र गेरा, अतुल कपूर,मनीष जीत सिंह,तिलक आहुजा(मामा), सीमा सितोरिया, बाबी सितोरिया, बबलू राहुल झा,जगन शाह,कुनाल, राजकुमार साहनी श्याम वरिंदर सिंह राकेश कथूरिया विक्की सांवरिया कृष्ण कपासिया सुरेंद्र भाटिया , वीरेंद्र सिंह,हरिंदर नौनिहाल अक्षित चितकारा नीरज भाटिया सुनील कुमार तवर चुन्नीलाल खत्री रमेश भाटिया सुरेश भाटिया मनी गाबा सुरेंद्र कालरा हितेश आहूजा पुनीत ठक्कर, संदीप भाटिया, हरीश कुमार बिट्टू डंग, विकास सिंह, अभिनास कुमार, रवि महेंद्र ,सुशील कुमार, अजय चौहान, राहुल कश्यप, विकास, अमित टंडन यश चोपड़ा समीर शिवम हरीश व अन्य सदस्य शामिल रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।