पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 109वीं जयंती पर जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने अनुदान के रूप में रोटी बैंक को 15000 का चेक भेंट किया। ताऊ देवीलाल की जयंती पर विभिन्न स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए: राजेश भाटिया

AMAR TIMES न्यूज से
आशा भाटिया की रिपोर्ट
पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 109 वीं जयंती पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ ज़िलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने आरंभ किया तत्पश्चात समस्त कार्यकारिणी के साथ सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित करने के बाद ताऊ देवीलाल अमर रहे जय घोष के नारे बड़े हर्षोल्लास के साथ लगाए।
ताऊ देवीलाल जी की याद में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखते हुए जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व कार्यकारिणी सदस्यों ने 108 कबूतर उड़ा कर श्रद्धांजलि दी| जननायक जनता पार्टी कार्यकारिणी प्रदेश सचिव आशुतोष गर्ग व जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने श्रद्धांजलि देते हुए महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन को रोटी बैंक के लिए अनुदान के रूप में ₹15000 का चेक दिया इसके बाद ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम में फल वितरित किये व् शालें ओड़ा कर सभी को सम्मानित किया|  
अगली कड़ी में ताऊ देवीलाल जी की याद में राजेश भाटिया द्वारा 108 किलो फल व् 108 किलो मिठाई बंटवाई गई| क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधा के लिए पेंशन व् राशनकार्ड कैंप लगाया गया जिसमें पेंशन में आने आनेवाली समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी अधिकारी सलाह दी व् राशनकार्ड बनाने के लिए 108 फॉर्म जमा किए गए।
कार्यक्र्म में जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिस प्रकार माननीय उपमुखयमंत्री, युगपुरुष ताऊ चौ० देवीलाल के पद-चिन्हों पर चलते हैं हमें भी इस प्रकार उनके पद-चिन्हों पर चलना चाहिए| उन्होंने कहा कि, माननीय उप-मुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला में मुझे उनकी ही छवि दिखाई देती है और वे हमारे युवा चौ० देवीलाल हैं।  
इस कार्यक्रम में ठाकुर राजाराम, आशुतोष गर्ग, सतीश फोगाट, बेगराज नागर, हरिराम किराड़, मनोज गोयल, अधिवक्ता राजेश रावत, दीपक चौधरी, सीमा सितोरिया, हातम अधाना, अनिल किराड़, गजेंद्र भड़ाना, लतीफ कुरेशी, असगर सरपंच, अब्दुल सत्तार, परविंदर सिंह, गगन अरोड़ा, राहुल झा, रिंकल भाटिया, वीरेंद्र सितोरिया, अरविंद शर्मा, विशाल भाटिया, विकास सिंह, कुनाल वर्मा, प्रेम बब्बर, डालचंद सारन, तेजपाल डागर, हरमीत कौर, जसवीर सिंह, गीतांजलि अहलावत, रवि शर्मा, अजय भड़ाना, अमर बजाज, दिनेश डागर, भरत यादव, जगदीश नेता व नेता शामिल रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।