फरीदाबाद की धरा पर निरंकारी सत्गुरु माता जी का दिव्य आगमन, तैयारियां हुई आरम्भ।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा भाटिया की रिपोर्ट
आध्यात्मिकता के प्रचार प्रसार द्वारा समूची मानव जाति को एक वैश्विक परिवार के सूत्र में बाँधने हेतु 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम से पूर्व की कल्याणकारी यात्राओं के अंतर्गत निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का फरीदाबाद में आगमन होने जा रहा है | सत्गुरु माता जी के पावन सान्निध्य में आयोजित होने वाला यह संत समागम दिनांक 19 अक्तूबर, दिन बुधवार साय: 06:00 बजे से 09:00 बजे तक एन.आई.टी -1 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा ।
इस विशाल संत समागम की तैयारियां हेतु फरीदाबाद की साध संगत और सेवादल के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक दशहरा ग्राउंड में साफ़ सफाई और अन्य व्यवस्था सम्बन्धित सेवाओं में योगदान दिया जा रहा है | फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, गुडगाँव, हरियाणा, दिल्ली एवं एन.सी.आर के अन्य स्थानों से भी हजारों की संख्या में प्रभु प्रेमी भक्त समागम में सम्मिलित होकर सत्गुरु माता जी के पावन आशीष प्रवचनों को श्रवण करेंगे ।