टाइगर कट्स जिम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
AMAR TIMES न्यूज से
धीरज घई की रिपोर्ट
टाइगर कट्स जिम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वार्ड नः94 के दशमेश सिंह ने पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया।उन्होंने बताया कि हर मनुष्य का दायित्व बनता है एक दूसरे का सहयोग करना। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें। आज 40 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। साथ ही उन्होने बताया कि मनुष्य जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता है, रक्तदान से लोगों का जीवन बचाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जाता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि साल भर में तीन से चार बार रक्त अवश्य दान करना चाहिए। जब एक बार मनुष्य रक्तदान करता है, तो पुराना रक्त शरीर में से निकल जाता है, शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया शुरुआत हो जाती है, नए सेल्स बनते हैं, रक्तचाप भी ठीक रहता है, किसी भी प्रकार के क्लॉट जो हमारे रक्त में होते हैं, वह बाहर निकल जाते हैं। इसलिए हमें सदैव स्वयं और सभी लोगों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक टाइगर कट्स जिम ने बताया कि मैं उन सभी रक्त वीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने आज आकर अपना रक्तदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाया है। हम सभी लोगों को मिलकर मानव धर्म एवं अपना सामाजिक दायित्व अवश्य निभाना चाहिए।
कार्यक्रम में रिंकू नत,अमरजीत सिंह,आशिष गागट (आशु), नीरज नाहर, राहुल गुप्ता एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे