कोतवाली पुलिस ने झगड़े में मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार
AMAR TIMES न्यूज से
आशा भाटिया की रिपोर्ट
डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रणबीर की टीम ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम खुश है जो फरीदाबाद के एनआईटी-1 का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ 20 नवंबर को लड़ाई झगड़ा, मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी सुनील के साथ मारपीट की थी। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार पीड़ित सुनील के बेटे हार्दिक ने बताया कि उनके पिता घर के सामने नाई की दुकान में कटिंग करवा रहे थे कि थोड़ी देर बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे के साथ उसके पिता सुनील पर हमला कर दिया जिसमें उसके पिता को चोट पहुंची और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के परिजनों ने उन्हें बीके अस्पताल भिजवाया जिसके पश्चात पीड़ित को फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी खुश को बाटा चौक से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी और पीड़ित पक्ष आपस में पड़ोसी हैं और छोटी-छोटी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा होता रहता है। इससे पहले पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के साथ मारपीट की थी जिसके लिए पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। धीरे-धीरे यह झगड़ा रंजिश में तब्दील हो गया और इसी रंजिश में आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।