पलवल के रतीपूर गांव मे पहली बार कम उम्र मे गरीब परिवार के बेटे महेश ने सरपंच बनकर रचा इतिहास, ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने का सपना।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा भाटिया की रिपोर्ट
पलवल के रतीपूर गांव मे पहला लड़का हैं महेश,जो कम उम्र में सरपंच बन गया हैं, इतनी कम उम्र में सरपंच बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है,
महेश का कहना है कि उनका सपना है कि उसके गांव का पूरे देश में नाम हो। वह अपने गांव को पूरी तरह सुशिक्षित करना चाहता हैं। गांव का विकास करना चाहता हैं। गांव की हर समस्या का समाधान करना चाहता हैं, इसलिए सरपंच का चुनाव लड़ा।