फाऊंडेशन एगेन्सट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
थैलासीमिया रोग से पीड़ित बच्चों के जीवन रक्षण के लिए काम कर रही फाऊंडेशन एगेन्सट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप द्वारा रविवार को 1 सी ब्लाक स्थित श्री शिव मंदिर संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में सोसायटी के सदस्यों के अतिरिक्त थैलासीमिया प्रभावित बच्चों के स्वजनों ने भी रक्तदान कर 68 यूनिट रक्त सहेजा और 300 से ज्यादा लोगो ने अपने शरीर की निशुल्क जांच करवाई।
उजाला मित्र संस्था के प्रधान मनमोहन भाटिया (बब्बू) ने बताया कि हर सामान्य व्यक्ति के शरीर में लाल रक्त कणों की उम्र करीब 120 दिन की होती है, लेकिन थैलासीमिया पीड़ित में इनकी उम्र मात्र 20 दिन ही रह जाती है। इसका असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है। इससे बच्चा खून की कमी का शिकार हो जाता है, जिसे हर माह या फिर एक माह में दो बार तक खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मगर, ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते इस रोग से पीड़ित बच्चों को खून न मिलने से माता पिता परेशान होते हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता होने से थैलासीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को समय पर खून मुहैया कराकर उसकी जान बचाई जा सकती है।
इस कैम्प मे हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि जिला अस्पताल में रोजाना ऐसे लोग आते हैं, जिसमें से किसी को थैलासीमिया पीड़ित बच्चे के लिए रक्त की जरूरत होती है या फिर किसी को गर्भवती पत्नी के लिए। कोरोना काल के बाद से ब्लड बैंक में भी खून की कमी बनी हुई है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता को लेकर गर्भवती महिलाओं के लिए खून का इंतजाम करना इनके परिजन के लिए चुनौती है। ऐसे में रक्त के अभाव में किसी के जीवन की डोर न टूटे इसीलिए रक्तदान करते रहना चाहिए।
मंदिर के प्रधान रवि नागपाल के मुताबिक, एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। इस मूलमंत्र को अपनाते हुए हर किसी को परोपकार के लिए आगे आना चाहिए। रवि नागपाल ने आगे बताया कि रक्तदान करने वालों की पांच अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांचें मुफ्त में हो जाती हैं। इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी, एचआईवी आदि शामिल हैं।
कैम्प मे भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि एक यूनिट रक्त देने से दानवीर की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन थैलासीमिया रोग से पीड़ित बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है।
इस कैम्प मे बन्नूवाल बिरादरी के सरपरस्त पीर जगन्नाथ जी जी,फाऊंडेशन एगेन्सट थैलासीमिया के प्रधान हरिश रतरा,मेयर सुमन बाला,जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया,लोचन भाटिया,रविंद्र डुडेजा,जे के भाटिया,राजन मुथरेजा, गुलशन भाटिया,आनंदकांत भाटिया, संजय शर्मा (पी•के•), दर्शन भाटिया,गोसाई श्याम लाल जी,डाॅ पुनीता हसीजा, डाॅ आकृति गुमबर, डाॅ भारती सक्सेना,डाॅ भुवन, बह्म कुमारी,उषा दीदी,सरदार तेजवन्त सिंह रतड़ा,मोहन लाल अरोड़ा, महेंद्र कपूर,गगन कपूर आदि लोगो ने अहम भूमिका निभाई।