हरियाणा क्रिकेट संघ का दरबारी बनने से अच्छा है दर-ब-दर रहना : संजय भाटिया

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
हरियाणा क्रिकेट संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चल रही मुहिम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा पिछले कई सालों से हमारे साथ थे और उनका एकाएक पाला बदलते हुए हरियाणा क्रिकेट संघ का गुणगान करना कोई बहुत बड़ी डील की तरफ ईशारा करता है। हम सब खिलाड़ी उनके इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी भत्र्सना करते है। उक्त उद्गार पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर व आलोचक संजय भाटिया ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि चेतन शर्मा का पिछले दिनों भिवानी जाकर वहां की प्रेस को दिए गए बयान में यह कहना कि हरियाणा क्रिकेट संघ बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और उन्हें कुछ लोगों ने हरियाणा क्रिकेट संघ के खिलाफ भड़का दिया था। इस तरह का बयान के बाद अब यह खुलासा जरुर होना चाहिए कि उन्होंने किन कारणों से ये निंदनीय कार्य किया और उनके इस कदम ने एचसीए के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर चल रही हमारी मुहिम में हम सब खिलाडिय़ों को बड़ा झटका लगा है और उनके द्वारा उठाया गया यह कदम पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार करने जैसा है।
भाटिया ने कहा कि वह और चेतन शर्मा ने हरियाणा क्रिकेट संघ के भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री, सुप्रीमकोर्ट को व खेलमंत्री अनिल विज को कई बार लिखकर एचसीए के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की परंतु अब रातोंरात पाला बदलने के बाद हम सब क्रिकेटर चेतन शर्मा के अति निंदनीय कृत्य से न केवल शर्मसार है बल्कि आने वाले समय में हम सब मिलकर उनका सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और अब हम पहले से ज्यादा सचेत होकर और ऊर्जावान होकर लड़ेंगे और यह लड़ाई खिलाडिय़ों के हित के लिए और उन लोगों के खिलाफ है, जो कभी खुद अपनी जिंदगी में गुल्ली-डंडा तक नहीं खेलें और राजनीति के चलते क्रिकेट संस्थानों में बड़े-बड़े पदों पर विराजमान है।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।