संत निरंकारी मिशन के अमृत प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में दिनांक 26 फरवरी, दिन रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य 'जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
   बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन किया गया।
        यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से आयोजित की गई।
संत निरंकारी मिशन फरीदाबाद ब्रांच सेक्टर -21 सी के मुखी श्री रमेश चावला जी और ब्रांच एन आई टी=5 के मुखी श्री चरन मेहमी जी ने बताया कि, ‘कि हम जल को नष्ट न करें, उसका संरक्षण करें।जैसे सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने नारा दिया है *स्वच्छ जल, स्वच्छ* *मन , ** *सभी की है ये* *जिमेदारी,** *साफ हो यह दुनिया हमारी।* *स्वच्छ जल स्वस्थ कल।* यह भावना हजारों वर्षों से हमारे आध्यात्म एवं धर्म का हिस्सा है। यह हमारे समाज की संस्कृति है हमारे सामाजिक चिंतन का केंद्र है। 
       इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना है। परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं आमजन के बीच जागरुकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
   इस अवसर पर संत निरंकारी NIT-5 और सेक्टर 21C ब्रांच के श्रद्धालुओ ने जल जागरूकता रैली द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक NIT फरीदाबाद मे अमृत परियोजना के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस शुभ अवसर पर निरंकारी मिशन के सेवादल के भाई बहन सेवादल की वर्दी में 21सी वा NIT की साध संगत ने मिल कर जल जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में विधायक सीमा त्रिखा, पार्षद जसवंत सिंह, समाजसेवी संजय जुनेजा भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।