शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मा आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए फरीदाबाद रेड क्रॉस भवन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में पदम सिंह डांडा नोडल अधिकारी एंव जिला समाज कल्याण अधिकारी नगर निगम फरीदाबाद एवं विजेंद्र सौरत सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने हिस्सा लिया। साथ ही श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्किट न:1 के उपप्रधान विकास भाटिया (राजे) वहा उपलब्ध थे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्वलित करके की गई और संस्था के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में लगभग 450 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पदम सिंह डाडा नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकार सबका साथ सबका विकास नारे के साथ कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि कोराना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे जिनकी रोटी रोजी के भी लाले पड़ गए थे परंतु सरकार ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता करने का कार्य किया, सरकार सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रही है। इस अवसर पर सिटी लाइवहुड सेंटर के कोऑर्डिनेटर डालचंद सैनी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का योजना के अनुसार सभी दुकानदारों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें वह अपने व्यवसाय को गति दे सकते हैं और उन्होंने बताया कि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से डिजिटल पेमेंट को अनुदान राशि प्राप्त करना बढ़ावा देना चाहिए एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जिनकी सहायता से आगे बढ़कर उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।
विकास भाटिया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों का कारोबार लगभग खत्म हो गया था. ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना या पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी।पीएम स्वनिधि योजना के तहत आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है. सबसे पहले इस योजना तहत किसी को भी 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा जिसे चुकाने के बाद दूसरी बार और कर्ज लिया जा सकता है. खास बात है कि इस योजना पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है.
इस अवसर पर पदम सिंह ढांडा नोडल अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नगर निगम फरीदाबाद, विजेंद्र सौरत सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, पुरुषोत्तम सैनी सहायक सचिव रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, सिटी लाइवहुड सेंटर के कोऑर्डिनेटर डालचंद सैनी, सुशील कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर रोहताश लेखाकार, मधु भाटिया टी० वी० कोऑर्डिनेटर, विरेन्द्रर गौड वाइस पेटन रेड क्रॉस,श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्किट न:1 के उपप्रधान व समाज सेवी विकास भाटिया ( राजे) मौजूद रहे।