लुधियाना के जगराओ पुल पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला प्रधान रवि बत्रा और फोकल पॉइंट मंडल के युवा मोर्चा के उपप्रधान साहिल सेठ के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

AMAR TIMES न्यूज से
धीरज घई की रिपोर्ट
लुधियाना के जगराओ पुल पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला प्रधान रवि बत्रा और फोकल पॉइंट मंडल के युवा मोर्चा के उपप्रधान साहिल सेठ के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला जलाया गया। इस दौरान पुंछ में आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हुए पांच भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।पार्टी के जिला प्रधान रवि बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना का कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान बातों का नहीं लातों का भूत है, इसलिए उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता जवानों की शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
फोकल पॉइंट मंडल के उपप्रधान साहिल सेठ ने कहा कि इस घटना के बाद से सारा देश गुस्से और बदले की आग में जल रहा है। जब तक पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को उचित सबक नहीं सिखा दिया जाता, तब तक देश की जनता का आक्रोश शांत नहीं होगा। उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में सारा देश हिन्दुस्तान जवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। विरोध प्रदर्शन में फोकल पॉइंट मंडल के उपप्रधान साहिल सेठ सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।