निरंकारी भवन के ईयाज मुखी श्री जसपाल सिंह की 3 मई को निधन हुआ।

AMAR TIMES से
आशा की रिपोर्ट
निरंकारी मिशन के सेक्टर 16 निरंकारी भवन के ईयाज मुखी श्री जसपाल सिंह की 3 मई को मृत्यु होने से उनके परिजन और अनुयायी गहरे सदमे है। उनके बीच शोक की लहर फैल गई है। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से ही उनके अनुयायी रोते बिलखते हुए सेक्टर 16 निरंकारी भवन पहुंचे। निरंकारी भवन के अंदर और बाहर सभी लोगों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे है एक-दूसरे के गले लगकर वे दुख बांटने की कोशिश कर रहे हैं। खबर मिलने के बाद से ही भवन पर रिश्तेदारों के साथ-साथ अनुयायियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
श्री जसपाल सिंह जी का जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था। शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही वह वर्ष 1959 में शहंशाह बाबा अवतार सिंह के समय से ही निरंकारी सेवादल से जुड़ गए थे।
वर्ष 1974 मे निरंकारी मिशन के प्रथम सहायक शिक्षक बने।
अब वह फरीदाबाद के सेक्टर 16 निरंकारी भवन के ईयाज मुखी के रुप मे सेवा निभाई।
सभी महान संतों ने मन से इश्वर भक्ति की बात बताई है, जिसे ध्यान, सुमिरन, स्मरण या मेडिटेशन आदि नामों से बताया गया है. पहली बार श्री जसपाल सिंह जी ने इस ध्यान को ‘रूप ध्यान’ नाम देकर स्पष्ट किया कि ध्यान की सार्थकता तभी है जब हम भगवान के किसी मनोवांछित रूप का चयन करके उस रूप पर ही मन को टिकाए रहे।
उन्होंने शुरू से ही समाज सेवा का भी बड़ा बीड़ा उठाया हुआ था। इसलिए उन्होने अपने साथ-साथ अपने परिवार के हर सदस्य को मिशन के साथ जोड़ा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा