महिला किसी भी पद पर हो या कितनी भी पढ़ी लिखी हो उसका शोषण होता ही हैः रेनू भाटिया

AMAR TIMES न्यूज से
धीरज घई की रिपोर्ट
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शुक्रवार को जिला विकास भवन में जिले के महिला सरपंचों के साथ बैठक की। जिसमें रेनू भाटिया ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि सरपंच लोगों द्वारा चुना गया प्रतिनिधि होता है, लेकिन महिला सरपंच हो या फिर महिला कितनी ही पढ़ी लिखी हो और किसी भी पद पर तैनात क्यों न हो महिलाओं के साथ आज भी अत्याचार हो रहे हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी एसडीम का उदाहरण देते हुए कहा कि उस अधिकारी के साथ पहले क्या हुआ हुआ होगा वह वही जानती है। महिला आयोग ने बताया कि महिलाओं के साथ आज भी अत्याचार होते हैं। पिछले 1 साल में 2247 केस महिला यौन शोषण के आए हैं, जिसमें से 75% केस मेंटल हैरेसमेंट के हैं। वहीं कुश्ती खिलाड़ियों को लेकर भी रेनू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा महिला आयोग के पास किसी भी खिलाड़ी ने कोई शिकायत नहीं दी। लेकिन यह मामला सेंटर के अधीन आता है तो सरकार व कमेटी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रहीं हैं और खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।

महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने कुश्ती खिलाड़ियों को लेकर बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सभी खिलाड़ी हरियाणा के थे, लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने हरियाणा आयोग में कोई शिकायत नहीं दी। फिर भी यह मामला सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होगा।

वहीं महिला आयोग ने माना कि महिलाओं के साथ आज भी शोषण होता है। चाहे महिला किसी भी पद पर क्यों ना बैठी हो या फिर कितनी भी पढ़ी लिखी हो। उन्होंने कहा कि ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के एसडीएम का है जो कि उसके पति के साथ उसकी अनबन चल रही है और महिला एसडीएम ने उस पर शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो वही जानते हैं, जांच के बाद ही सच का पता चल पाएगा। लेकिन इतने बड़े अधिकारी का आरोप लगाना अपने आप में बताता है कि महिलाओं के साथ आज भी अत्याचार हो रहे हैं। इसीलिए उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर एक कार्यक्रम चलाया है। जिसमें वह लगभग 20 से अधिक स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देंगी। जिससे होने वाले क्राइम के बारे में सचेत हो सके।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा