महिला सशक्तिकरण का आगाज
AMAR TIMES न्यूज से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट
जिला उधोग केंद्र.. फर्म -सोसाइटीज की आड मे संस्थाओ के जागरूकता के अभाव और रखरखाव के नाम पर घोटालो - गडबडी को रोक लगाने , नये नियमो से अनभिज्ञ संस्था के पदाधिकारीयो को सोसाइटीज अधिनियम 2012 के तहत रजिस्टर्ड संस्था के कार्य ना करने का चलन ठीक कराने को तत्पर युवा संयुक्त निदेशक - डीआईसी फरीदाबाद श्री सचिन कुमार ने महिला शक्ति को आर डब्लू ए सर्वसम्मत से बनवा कर साबित कर दिया कि संस्थाओ मे महिलाओ का आगमन समस्याओ का निस्तारण कराने मे सहायक सिद्ध होगा।
नवगठित आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 डी टावर दो की प्रधान अन्जू सिंह ने अपने सहयोगी के तौर पर ज्योति आहूजा और मधु अस्थाना संग एक बेहतरीन टीम गठित कर महिला संरक्षण बिल मंजूर होने से पहले महिला शक्ति का आभास करा दिया।