साई लाडी शाह जी का जन्म उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
AMAR TIMES न्यूज से
लुधियाना के बडी हैबोवाल मे साई लाडी शाह जी का जन्म उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। समाज सेवी मोहित भल्ला ने श्रद्धालुओं को साईं लाडी शाह जी के जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर लंगर और केक काटने की रस्म मोहित भल्ला और उनकी टीम ने निभाई।
समाजसेवी मोहित भल्ला ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक मंच पर एकत्रित होकर साईं लाडी शाह जी का जन्मदिन दिन मनाना चाहिए। इससे हमारा आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।