जय सेवा फाउंडेशन के द्वारा नगर निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
जय सेवा फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था जागृति महिला समाजसेवी संगठन, लायंस क्लब फरीदाबाद डिवाइन, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के माध्यम से नगर निगम कार्यालय कॉन्फ्रेंस रूम में स्वास्थ्य एवम् रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ए मोना श्रीनिवासन निगम आयुक्त, विशिष्ट अतिथि डॉ गौरव अतिल अतिरिक्त निगम आयुक्त, गंगा शंकर मिश्र हरियाणा संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभजोत कौर एमओएच , रेड क्रॉस सचिव विजेंद्र सौरोत के द्वारा किया गया।
जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
निगम आयुक्त ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इस को ध्यान में रखते हुए सभी निगम कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। 
आज निगम कर्मचारी के द्वारा रक्तदान शिविर में भी रक्तदान अजीत रावत ,सुशील चंडालिया ,सुरेंद्र कुमार ,रवि,राहुल व अन्य सभी को निगमायुक्त दवारा बहुत-बहुत बधाई ।
 मौजूद चिकित्सकों ने सुबह के समय व्यायाम करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस मौसम में अक्सर लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है, साथ ही तापमान कम या ज्यादा होने के कारण शारीरिक कार्यशीलता भी धीमी पड़ जाती है। ऐसे में यदि सुबह व्यायाम से दिन की शुरुआत करेंगे तो पूरे दिन ठीक रहेंगे। 
डॉ प्रभजोत कौर एमओएच ने बताया कि हमारे द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गतगत निरंतर स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए हम दृढ संकल्पित हैं। ज्यादा से ज्यादा फरीदाबाद के लोगों की इसमें सहभागिता हो उसके लिए विशेष ड्राइव चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जय सेवा फाउंडेशन, जागृति महिला समाजसेवी संस्था, लायंस क्लब फरीदाबाद डिवाइन अध्यक्ष दर्शितम गोयल, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ रचना शर्मा, डॉ संगीता शर्मा, जिला आशा कोऑर्डिनेटर उर्मिला शर्मा,भावना अमृता हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम एवम् समाजसेवी राजेश भाटिया (कानपुरवाले),वैभव कपूर,बिशन तेवतिया,परदीप कुमार, प्रभा शर्मा,मोनिका लखानी व नगर निगम कर्मचारी व समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।