फरीदाबाद N.I.T 2 A निवासी भरत खट्टर को लड़कियों की फोटो एडिट करके ब्लैकमेल करना पड़ा मंहगा,14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
फरीदाबाद मे एन.आई.टी-2 A निवासी भरत खट्टर नाबालिक छात्राओं के साथ ऑनलाइन सेक्सटॉर्जन का आरोपी लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया एप्स की मदद से नाबालिग छात्राओं को शिकार बनाता था। यह आरोपी लड़की की फोटो एडिट कर न्यूड कंटेंट बनाने के बाद ब्लैकमेल कर उन्हें गलत काम करने के लिए प्रेरित करता था। आरोप है कि यह कुछ बच्चियों को परेशान कर रहा था।
फरीदाबाद पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा तो सही लेकिन पुलिस ने आरोपी की साठगांठ से उस पर हल्की धाराए लगा कर बेल करवा दी।
जैसे ही यह मामला हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के संज्ञान मे आया बिना देरी किए रेनू भाटिया ने नाबालिग स्कूली छात्राओं को इस तरह ऑनलाइन सोशल मीडिया एप्स का दुरूपयोग कर सेक्सटार्जन करने के प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया।
पीड़िता की तरफ से अधिवक्ता भुपेश जोशी और
हरियाणा महिला आयोग की तरफ से सरकारी वकील भानू प्रिया शर्मा ने बहस की।
अधिवक्ता भुपेश जोशी ने बताया कि ऐसे आरोपियो का समाज में कोई स्थान नहीं है।
हां...इसमें देरी जरूर हो सकती है, लेकिन हारने का चांस कम रहता है। मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।अधिवक्ता भानू प्रिया शर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान का कानून हल्का नहीं है, लेकिन इसे हल्के में लिया जाता है. किसी भी काम को अगर डेडिकेशन और इमानदारी के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।