फरीदाबाद N.I.T 2 A निवासी भरत खट्टर को लड़कियों की फोटो एडिट करके ब्लैकमेल करना पड़ा मंहगा,14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
फरीदाबाद मे एन.आई.टी-2 A निवासी भरत खट्टर नाबालिक छात्राओं के साथ ऑनलाइन सेक्सटॉर्जन का आरोपी लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया एप्स की मदद से नाबालिग छात्राओं को शिकार बनाता था। यह आरोपी लड़की की फोटो एडिट कर न्यूड कंटेंट बनाने के बाद ब्लैकमेल कर उन्हें गलत काम करने के लिए प्रेरित करता था। आरोप है कि यह कुछ बच्चियों को परेशान कर रहा था।
फरीदाबाद पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा तो सही लेकिन पुलिस ने आरोपी की साठगांठ से उस पर हल्की धाराए लगा कर बेल करवा दी।
जैसे ही यह मामला हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के संज्ञान मे आया बिना देरी किए रेनू भाटिया ने नाबालिग स्कूली छात्राओं को इस तरह ऑनलाइन सोशल मीडिया एप्स का दुरूपयोग कर सेक्सटार्जन करने के प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया।
पीड़िता की तरफ से अधिवक्ता भुपेश जोशी और
हरियाणा महिला आयोग की तरफ से सरकारी वकील भानू प्रिया शर्मा ने बहस की।
बहस के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा।
अधिवक्ता भुपेश जोशी ने बताया कि ऐसे आरोपियो का समाज में कोई स्थान नहीं है।
हां...इसमें देरी जरूर हो सकती है, लेकिन हारने का चांस कम रहता है। मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।अधिवक्ता भानू प्रिया शर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान का कानून हल्का नहीं है, लेकिन इसे हल्के में लिया जाता है. किसी भी काम को अगर डेडिकेशन और इमानदारी के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
पीड़िता की तरफ से नितिन शर्मा, रिशब शर्मा, वैभव भाटिया(हिशू), रोहित कशब भी मौजूद दे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।