फरीदाबाद के एन•आई•टी• 2H ब्लॉक के रावण ने सभी का मन मोह लिया।
AMAR TIMES न्यूज से
रामायण में रावण अपने चरित्र से यह सीख देता है कि जब उसके जैसा बलशाली और अमरत्व का वरदान प्राप्त शिवभक्त बुराई के कारण मारा गया तो आम आदमी की क्या बिसात। मन की बुराई तमाम अच्छाइयों के बावजूद पतन तक पहुंचा ही देती है। इसलिए जरूरी है कि रावण का अंत हम देखें जरूर लेकिन उससे मिलने वाली सीख को भी मन-मिजाज में बिठा लें। सबसे पहली और सबसे बड़ी सीख तो यह है कि समाज में मर्यादा बनाए रखें और नैतिकता को हमेशा सर्वोपरि रखें।
इसके साथ ही इस बार नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और फिर से हर बार की तरह 2H Block की और से तैयार किए गए रावण के हाथ मे तलवार ना देकर मोबाइल और पेड़ दिया गया और वही विद्वान रावण के द्वारा सभी लोगो को पर्यावरण के लिए और मोबाइल फोन का उपयोग कम करने के लिए संदेश दिया गया।
सेवादार मित्र मंडल में जिन्होंने रावण तैयार किया वे सभी ( भारत भूषण शरद, विशाल, नमन, अरुण, रौनक, तनिष्क, निखिल, वैदिक, देव, हार्दिक, ललित, वंश, मयंक, खुशाल, तेजस्वी, तरुण, धीरज, चिराग बब्बर, हनीश, लोकेश, वरदान, मोक्ष, हिमांशु, लक्ष्य, चिराग, विनीत विरमानी ) सभी दानी सज्जनों के सहयोग का आभार प्रकट करते है और ऐसे ही हमेशा प्रभु चरणों मे सेवा करने की आशा रखते है।