फरीदाबाद के एन•आई•टी• 2H ब्लॉक के रावण ने सभी का मन मोह लिया।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
रामायण में रावण अपने चरित्र से यह सीख देता है कि जब उसके जैसा बलशाली और अमरत्व का वरदान प्राप्त शिवभक्त बुराई के कारण मारा गया तो आम आदमी की क्या बिसात। मन की बुराई तमाम अच्छाइयों के बावजूद पतन तक पहुंचा ही देती है। इसलिए जरूरी है कि रावण का अंत हम देखें जरूर लेकिन उससे मिलने वाली सीख को भी मन-मिजाज में बिठा लें। सबसे पहली और सबसे बड़ी सीख तो यह है कि समाज में मर्यादा बनाए रखें और नैतिकता को हमेशा सर्वोपरि रखें।
इसके साथ ही इस बार नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और फिर से हर बार की तरह 2H Block की और से तैयार किए गए रावण के हाथ मे तलवार ना देकर मोबाइल और पेड़ दिया गया और वही विद्वान रावण के द्वारा सभी लोगो को पर्यावरण के लिए और मोबाइल फोन का उपयोग कम करने के लिए संदेश दिया गया।
सेवादार मित्र मंडल में जिन्होंने रावण तैयार किया वे सभी ( भारत भूषण शरद, विशाल, नमन, अरुण, रौनक, तनिष्क, निखिल, वैदिक, देव, हार्दिक, ललित, वंश, मयंक, खुशाल, तेजस्वी, तरुण, धीरज, चिराग बब्बर, हनीश, लोकेश, वरदान, मोक्ष, हिमांशु, लक्ष्य, चिराग, विनीत विरमानी ) सभी दानी सज्जनों के सहयोग का आभार प्रकट करते है और ऐसे ही हमेशा प्रभु चरणों मे सेवा करने की आशा रखते है।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।