हरियाणा सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी फगवाड़ा पंजाब के लिए रवाना।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी की सुचना अनुसार 77th नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप फॉर संतोष ट्रॉफी 2023-24, 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फगवाड़ा पंजाब में आयोजित की जा रही है उपरोक्त प्रतियोग्यता में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश ट्रायल से 64 खिलाड़ियों को चयन किया गया था जिसका कैंप 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ताऊ देवी लाल फुटबॉल ग्राउंड गुरुग्राम पर लगाया गया।
पूरे कैंप की समस्त जिम्मेदारी कल्याण चौहान ने निभाई। प्रदेश के इतिहास में लगातार दूसरी बार
सिलेक्शन कमेटी गठित की गई। जिसमे कल्याण चौहान चैयरमेन, शैफाली नांगल, सुरेंद्र सिंह चौहान, मनदीप सिंह, मन्नू धनखड़, ओम तंवर, देव आनंद, सोनिका कोच द्वारा टीम का चयन किया गया।
A लाइसेंस हेड कोच शक्ति सिंह (दिल्ली) के नेतृत्व में असिस्टेंट कोच शिव कुमार, देव आनंद टेक्निकल कोच (हरियाणा) के नेतृत्व में कैंप लिया गया।
हरियाणा का पहला मैच दिल्ली से खेला जायेगा। हरियाणा फुटबॉल संघ के द्वारा खिलाड़ियों व्
ऑफिसियल को 2-2 किट सेट, ट्रैक सूट,जुते,बैग प्रदान की।
फरीदाबाद से फुटबॉल एशोसियेशन के जर्नल सेकेट्ररी रविंद्र भाटिया की मेहनत से हरियाणा सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम मे 64 खिलाड़ियो मे फरीदाबाद से दो खिलाड़ी दीपक और सूरज का चयन हुआ।