हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी मीशा भाटिया सिक्का को सनातनी संस्कृति से प्यार, अमेरीका से आकर रामलीला में निभा रहीं कैकेई का किरदार।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
एक मशहूर संगीतकार और दूसरा हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी होना। मीशा भाटिया के पास यह दो बड़ी पहचान हैं। इनके बीच उन्होंने रामलीला मे कैकेई का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाकर एक और बड़ी पहचान प्राप्त की है।
उन्होंने इस रोल को इतना आत्मसात कर लिया है कि मंच पर उतरते ही लोग उनकी शख्सियत को भूलकर कैकेई के साथ आगे बढ़ने लगते हैं। मीशा भाटिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने पढाई के दौरान ही संगीत की दुनिया से खुद को जोड़ लिया था। रंगमंच पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाने के साथ-साथ कैकेई का किरदार उनकी बड़ी पहचान बन चुका है।
उनका अभिनय देख चकित रह जाते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे त्रेता युग से आकर खुद कैकेई ही महाराजा दशरथ से वरदान मांग रही हैं। चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी रामलीला में कैकेई के किरदार को बेहद खूबसूरती के साथ निभा रही हैं। श्रद्धा रामलीला कमेटी में मीशा भाटिया अब तक 14 बार यह किरदार निभा चुकी हैं।
मीशा भाटिया कहती हैं कि मां ने हमेशा मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया है। उनका मानना है कि जो भी चीज आपके दिल के करीब है और आपको संतुष्टि देती है उसे करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।
अक्सर लोग बड़ी पहचान बना लेने के बाद रामलीला से दूर भागते हैं। मगर, मुझे लगता है कि रामलीलाएं हमारी भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विरासत हैं। इनको संरक्षित और पल्लवित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए अमेरीका से आकर रामलीला मे निभा रही हूँ कैकेई का किरदार।
 इस बार 17 अक्टूबर से हमारी रामलीला शुरू होने वाली है। अपने किरदार के लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी है।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा