हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी मीशा भाटिया सिक्का को सनातनी संस्कृति से प्यार, अमेरीका से आकर रामलीला में निभा रहीं कैकेई का किरदार।
AMAR TIMES न्यूज से
एक मशहूर संगीतकार और दूसरा हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी होना। मीशा भाटिया के पास यह दो बड़ी पहचान हैं। इनके बीच उन्होंने रामलीला मे कैकेई का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाकर एक और बड़ी पहचान प्राप्त की है।
उन्होंने इस रोल को इतना आत्मसात कर लिया है कि मंच पर उतरते ही लोग उनकी शख्सियत को भूलकर कैकेई के साथ आगे बढ़ने लगते हैं। मीशा भाटिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने पढाई के दौरान ही संगीत की दुनिया से खुद को जोड़ लिया था। रंगमंच पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाने के साथ-साथ कैकेई का किरदार उनकी बड़ी पहचान बन चुका है।
उनका अभिनय देख चकित रह जाते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे त्रेता युग से आकर खुद कैकेई ही महाराजा दशरथ से वरदान मांग रही हैं। चेयरपर्सन रेनु भाटिया की बेटी रामलीला में कैकेई के किरदार को बेहद खूबसूरती के साथ निभा रही हैं। श्रद्धा रामलीला कमेटी में मीशा भाटिया अब तक 14 बार यह किरदार निभा चुकी हैं।
मीशा भाटिया कहती हैं कि मां ने हमेशा मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया है। उनका मानना है कि जो भी चीज आपके दिल के करीब है और आपको संतुष्टि देती है उसे करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।
अक्सर लोग बड़ी पहचान बना लेने के बाद रामलीला से दूर भागते हैं। मगर, मुझे लगता है कि रामलीलाएं हमारी भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विरासत हैं। इनको संरक्षित और पल्लवित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए अमेरीका से आकर रामलीला मे निभा रही हूँ कैकेई का किरदार।