6 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी फूफा गिरफ्तार।
AMAR TIMES न्यूज़
आशा की रिपोर्ट
एनआईटी थाने में मुकदमा किया गया था दर्ज। आरोपी फूफा पर शक होने पर कल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से राउंडअप किया था पूछताछ के बाद आरोपी को किया गया गिरफ्तार, कल अदालत में पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर,आरोपी बलराम (40) भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है जो दिल्ली में राज मजदूरी का काम करता है,साले के साथ अनबन के चलते आरोपी ने लड़के कि गला दबाकर कर दी थी हत्या, बच्चे के शव को छिपा दिया था बेड में, एनआईटी थाना द्वारा मामले की जा रही है तप्तीश ।