जींद छेड़छाड़ केस में महिला आयोग का खुलासा: DEO ने कार्रवाई नहीं की, प्रिंसिपल 5 मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजता था, 60 लड़कियां आगे आईं।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
हरियाणा के जींद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की छात्राओं से काले शीशे वाले कैबिन में छेड़छाड़ को लेकर महिला आयोग चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने बड़े खुलासे किए हैं। पंचकूला में पत्रकारों से बात करते रेणू भाटिया ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहले शिकायत गई थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। हमें पता चला तो 24 घंटे में केस दर्ज कराया।
वहीं प्रिंसिपल के पास 5 मोबाइल थे, जिनसे वह लड़कियों के साथ अश्लील चैटिंग करता था।
यही नहीं, प्रिंसिपल पर केस दर्ज होने के बाद अब लड़कियों पर केस वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। हमें लड़कियों ने फोन कर इसके बारे में जानकारी दी है। जांच के लिए ACP को आदेश दे दिए हैं।
60 लड़कियों ने छेड़छाड़ के बयान दिए रेणू भाटिया ने कहा कि 50 छात्राओं ने प्रिंसिपल की छेड़छाड़ को लेकर शिकायत भेजी थी। इस मामले में जब छात्राओं से पूछताछ की गई तो 60 छात्राओं ने बयान दर्ज कराए। सभी छात्राएं नाबालिग हैं। उन्होंने कहा कि अगली 14 नवंबर को वह छात्राओं के साथ मुलाकात करेंगी।
नाबालिग लड़कियों की जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने राष्ट्रपति, महिला आयोग आदि को एक लेटर लिखकर आपबीती बयान कर दी।
रेणू भाटिया ने कहा कि इस मामले में SP को फोन करने के बाद कार्रवाई की गई। पहले कार्रवाई क्यों नहीं हुई?, इसको लेकर सवाल खड़े होते हैं। इससे सरकार की भी बदनामी होती है। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रिंसिपल पहले भी जिन 2 जगहों पर तैनात था, वहां भी इसकी यही शिकायतें आई थी।
छात्रा ने चिट्ठी में लिखा- प्रिंसिपल करतार सिंह लड़कियों को कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करता है। उसे जो लड़की पसंद आ जाती, उसे बहाने से बुला लेता। फिर उसे अपनी कुर्सी के बगल में खड़ी कर गंदी-गंदी बात करता । लड़कियों को गलत जगह पर हाथ लगाता। कोई आता तो लड़की को दूर खड़ा कर देता और पढ़ाई की बात करने लग जाता । उसने अपने केबिन में काले शीशे का गेट लगवा रखा था। जिसमें अंदर से बाहर सब कुछ दिखता लेकिन बाहर से अंदर कुछ नजर नहीं आता।
छात्रा ने लिखा- कई महीने पहले एक लड़की ने शिकायत की। एक सर ने उससे बात की। लड़की को यह कहकर चुप करवा दिया कि आज के बाद तूने मुझे पूछे बिना प्रिंसिपल के केबिन में नहीं जाना । उस लड़की की पूरे स्कूल में बदनामी हुई। शर्म के मारे उसने स्कूल ही छोड़ दिया। अगर प्रिंसिपल को हमारे बारे में पता चला तो वह हमारे साथ भी ऐसा ही करेगा।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा