रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिक्षा भारती पब्लिक स्‍कूल का वार्षिक समारोह।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह स्कूल के प्रांगण मे आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, लेखक और उधमी डाॅ अजय गर्ग और स्कूल के चेयरमैन अधिवक्ता सुरेंद्र गेरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई।
कार्यक्रम का थीम नवरस था जिसमे जीवन के 9 अलग अलग रसो को बड़े ही सुन्दर और सार्थक रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रेनू भाटिया ने अपने जीवन का उदारहरण देकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया , उन्होंने महिला आयोग के समुख आने वाले मुकदमों का जिक्र करते हुए परिवार को जोड़े रखने की अपील की।आगे रेनू भाटिया ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की। 
गेस्ट आफॅ आनर्स लेखक और उधमी डॉ अजय गर्ग ने कहा कि धैर्य और संयम सफलता का आधार है जो लोग धैर्य और संयम से काम करते है वो एक दिन जरूर सफल होते है।
समारोह के अंत में प्रिंसिपल स्वाति गेरा , चेयरमैन एडवोकेट सुरेंदर गेरा , प्रिंसिपल डायरेक्टर श्रीमती सुशील गेरा ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद किया।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।