रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह स्कूल के प्रांगण मे आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, लेखक और उधमी डाॅ अजय गर्ग और स्कूल के चेयरमैन अधिवक्ता सुरेंद्र गेरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम का थीम नवरस था जिसमे जीवन के 9 अलग अलग रसो को बड़े ही सुन्दर और सार्थक रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रेनू भाटिया ने अपने जीवन का उदारहरण देकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया , उन्होंने महिला आयोग के समुख आने वाले मुकदमों का जिक्र करते हुए परिवार को जोड़े रखने की अपील की।आगे रेनू भाटिया ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
गेस्ट आफॅ आनर्स लेखक और उधमी डॉ अजय गर्ग ने कहा कि धैर्य और संयम सफलता का आधार है जो लोग धैर्य और संयम से काम करते है वो एक दिन जरूर सफल होते है।