अच्छा काम करने पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने सिपाही नवल किशोर सहित इन पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक के रूप में सिपाही नवल किशोर सहित इस बार 22 पुलिसकर्मियों को चुना गया है जिसमें क्राइम ब्रांच, मिसिंग सेल, फरीदाबाद सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ तीनों जॉन के थाना व चौकी तथा यातायात में तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा उनके कार्य के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस के जवानों द्वारा ईनामी बदमाशों, संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिक बच्चे, महिला व व्यक्तियों को तलाश किया गया है। पुलिस आयुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके समीक्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। तथा उन्हें लगातार इसी प्रकार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसी प्रकार देश सेवा में अपने आप को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया।
थाना कोतवाली में तैनात HC/EASI राजकुमार व सिपाही नवल किशोर के द्वारा अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दिनेश को रेड कर वाल्मीकि चौक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा शिकायकर्ता कमलकांत से सोने की चेन छीन ली थी तथा परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाडी व मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दुसरे आरोपी सतीश उर्फ़ चुटिया को भी गिरफ्तार कर मोबाइल फोन और 2000 रूपए बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना कोतवाली में तैनात मुख्य सिपाही उदयवीर नम्बर के द्वारा चेक बाउंस के मामले में पीओ आरोपी रवि (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर-3, सेक्टर-6, मुजेसर, बल्लबगढ, व उत्तर प्रेदश प्रतापगढ़, गाजियाबाद में नोएडा-62 में रेड की थी। दबाब के कारण आरोपी सेक्टर-12 में पेश हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में 1.5 लाख रुपए बताए जिसका चेक बाउंस हुआ था। आरोपी ने चेक वाउंस 65 हजार का बताया था। आरोपी ने सेक्टर-24 में वर्कशॉप लगा रखी थी जिसका बिजली के लिए पैसे लिए थे और इसके बदले में चेक दिया था।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।