अच्छा काम करने पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने सिपाही नवल किशोर सहित इन पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक के रूप में सिपाही नवल किशोर सहित इस बार 22 पुलिसकर्मियों को चुना गया है जिसमें क्राइम ब्रांच, मिसिंग सेल, फरीदाबाद सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ तीनों जॉन के थाना व चौकी तथा यातायात में तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा उनके कार्य के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस के जवानों द्वारा ईनामी बदमाशों, संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिक बच्चे, महिला व व्यक्तियों को तलाश किया गया है। पुलिस आयुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके समीक्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। तथा उन्हें लगातार इसी प्रकार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसी प्रकार देश सेवा में अपने आप को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया।
थाना कोतवाली में तैनात HC/EASI राजकुमार व सिपाही नवल किशोर के द्वारा अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दिनेश को रेड कर वाल्मीकि चौक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा शिकायकर्ता कमलकांत से सोने की चेन छीन ली थी तथा परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाडी व मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दुसरे आरोपी सतीश उर्फ़ चुटिया को भी गिरफ्तार कर मोबाइल फोन और 2000 रूपए बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना कोतवाली में तैनात मुख्य सिपाही उदयवीर नम्बर के द्वारा चेक बाउंस के मामले में पीओ आरोपी रवि (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर-3, सेक्टर-6, मुजेसर, बल्लबगढ, व उत्तर प्रेदश प्रतापगढ़, गाजियाबाद में नोएडा-62 में रेड की थी। दबाब के कारण आरोपी सेक्टर-12 में पेश हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में 1.5 लाख रुपए बताए जिसका चेक बाउंस हुआ था। आरोपी ने चेक वाउंस 65 हजार का बताया था। आरोपी ने सेक्टर-24 में वर्कशॉप लगा रखी थी जिसका बिजली के लिए पैसे लिए थे और इसके बदले में चेक दिया था।