जुऐ के चारों आरोपी एनआईटी फरीदाबाद के रहने वाले है।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
ऑनलाइन जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तार।
आरोपियों से मौके पर लैपटॉप, चार्जर,10 मोबाईल फोन व 4480/-रुपये नगद बरामद।
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने ऑनलाइन जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम गस्त पर थी गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियों के ऑनलाइन जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने गांव नवादा की इंडस्ट्री एरिया में रेड कर 4 आरोपी को काबू किया। काबू आरोपियों में गौरव अरोड़ा, गौरव भाटिया, कुणाल उर्फ मुन्ना और करन वीर उर्फ किट्टी का नाम शामिल है। काबू चारों आरोपी एनआईटी फरीदाबाद के एरिया के रहने वाले हैं। आरोपियों से मौके पर लैपटॉप, चार्जर, रिकोर्डर, डायरी, 3 चार्जर, 3 डाटा केवल, 10 मोबाईल व 4480/-रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में जुआ खेलने की धारों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।