बच्चों का शिक्षित और संस्कारवान होना आवश्यक : राजेश भाटिया

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
डाॅ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मनाया गया फेयरवेल समारोह
फरीदाबाद। डाॅ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल, मार्केट नंबर 1, फरीदाबाद में फेयरवेल समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश भाटिया व पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, जहां बच्चे संस्कारवान होने के साथ-साथ शिक्षित बनते है और समाज व देश के प्रति अपने दायित्व को निभाते है। उन्होंने कहा कि डाॅ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल हजारों बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है, आज के बच्चे कल देश का भविष्य होंगे और अपने दायित्व को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षित मनुष्य न केवल अपने जीवन बल्कि परिवार के जीवन को भी बेहतर बना सकता है। गौरतलब है कि डाॅ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल 1975 में डॉक्टर रघुनाथ राय जी के सुपुत्र श्री अनिल मलिक द्वारा प्रारंभ किया गया था परंतु अप्रैल 1981 में उनकी मृत्यु के पश्चात स्कूल का नाम उन्हीं के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल की प्रथम अध्यापिका श्रीमती लाज अरोड़ा एवं श्रीमती शकुुंतला मेहंदीरत्ता रही। 1975 से 1985 तक यह स्कूल आठवीं कक्षा तक था, 1985 से 1992 तक नौंवीं, दसवीं तक था तथा 1992 में यह स्कूल 12वीं तक हो गया। अब यह स्कूल स्व. डा. श्री रघुनाथ राय के पुत्र श्री विनोद कुमार मलिक के संरक्षण में प्रधान राजेश भाटिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने सीनियर छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर उप-प्रधान-मोक्षित भाटिया, महासचिव-मनोज कुमार रतड़ा, सचिव-जनक भाटिया, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य रंजय भाटिया व अध्यापकगण में निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, रेखा जोहरा, नीतू भाटिया, प्रवेश भाटिया, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, अशोक कुमार, नुपुर सेठी, गगन अरोड़ा, अनु भाटिया, हिमानी गुलाटी, सीमा भाटिया, सोनिया ठकराल, मोनिका शर्मा, संदीप कौर,ज्योति विरमानी, विकास शर्मा, सुनीता गगर, इंदु देसवाल, शोभा शर्मा, नीलम सचदेवा, चाहत, रेखा वाधवा शामिल रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।