दूल्हा बने भगवान शिव, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बारात,शहरवासी बने बाराती,रामलल्ला की झांकी रही आकर्षण का केंद्र।
AMAR TIMES न्यूज़ से
आशा की रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर फरीदाबाद शहर में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर 1 जी ब्लॉक से भगवान शिव की बारात निकाली गई, जिसमें शहर भर से सैकड़ों लोग शामिल हुए और बारात में नाचते गाते हुए चल रहे थे।
बारात मे श्री रामलल्ला और हनुमान गणी की झांकी आकर्षण का केंद्र थी।
बारात मे शामिल हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हर साल फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली शिवरात्रि को साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि के तौर पर जाना जाता है.ऐसे में देशभर में आज एक अलग उत्साह नजर आ रहा है.देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो.”महादेव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें ऐसी कामना करती हूँ।
कांग्रेस के नेता मनधीर सिंह मान ने महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए, ऐसी देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है।
श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्किट न: 1 प्रधान राजेश भाटिया ने शिव जी की बारात का स्वागत किया। जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ती जा रही थी, उसी प्रकार शिवजी की बारात का विभिन्न समाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
इसके उपरांत शिव शंकर सेवा दल के प्रधान व समस्त कार्यकर्ताओ ने फूल बरसाकर व बम-बम भोले के जयकारे लगा कर शिव की बारात का स्वागत किया उसके बाद शिव शंकर सेवा दल के प्रधान व समस्त कार्यकर्ताओ ने शिव और पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया।
इस शुभ अवसर पर तिलक आहूजा,हरीश रतड़ा, संजय दुआ,संजय मखीजा,रमेश भाटिया,मनोज भाटिया, रवि भाटिया, अशोक भाटिया, धीरज भाटिया, रोहित भाटिया,राहुल भाटिया,चंदन आजाद,कांता भाटिया,चंदा आहुजा,किरन रतड़ा,आशा खत्री भाटिया,वेद प्रकाश भाटिया, अशोक आहूजा,सचिन आहूजा,करन आहूजा, विपिन भाटिया,हिमांशु खत्री,सन्नी खत्री,जय,ईशु, नितिन, प्रतीक,सन्नी विरमानी, देव भाटिया,सेम भाटिया, आर्यन भाटिया,अंतरिक्ष भाटिया,साहिल रतड़ा,क्रष्ना बिहारी,किंशुक गुलाटी,कबीर अरोड़ा,सार्थक गुलाटी,साईं गुलाटी,जिवांशु आहुजा,रचित आहुजा,मन्नी मखीजा एवंम शिव शंकर सेवा दल के प्रधान व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।