N.I.T 2 में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
एनआइटी नंबर -2 डी ब्लाक के एक घर में घुसकर बुजुर्ग व्यक्ति सतीश कुमार(60) की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
मृतक के बेटे को ड्युटी से घर आने के बाद रात के समय वारदात के बारे मे पता चला। सूचना मिलने पर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहूंची। उच्च अधिकारियों को वारदात के संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए तुरंत कार्रवाई के आदेश के चलते मृतक के भाई चंदर प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश एनआईटी का रहने वाला है। अपराध शाखा प्रभारी संदीप, सब इंस्पेक्टर कप्तान, हवलदार आनन्द, रोहित, अजय, अनिल, विकास, सिपाही सुरेन्द्र के द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिससे आरोपी की पहचान हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर ने के लिए अपराध शाखा टीम ने एनआईटी व दिल्ली में तलाश की गई। आरोपी को डीएलएफ एरिया से काबू किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी टैटू बनाने का काम करता है। वारदात वाले दिन आरोपी को कोई काम नही मिला आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी बुजुर्ग के पास नशा करने के लिए गया था। बुजुर्ग व्यक्ति बस अड्डा के पास सोडा-पानी की रेहड़ी लगाते थे। आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ नशे करने के लिए उसके साथ घर तक आ गया। 
जहां पर आरोपी की नियत खराब हो गई और बैग से पैसे निकालने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति के विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण बुजुर्ग व्यक्ति काफी घायल हो गया और मौके से एक बैग लेकर फरार हो गया। 
आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर बैग व वारदात में प्रयोग चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी पर पूर्व में दिल्ली में टैटू बनवाने आए एक व्यक्ति के फोन से छेड़छाड़ कर बैंक खाता से 100000/-रु निकालने कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़ है।

Popular posts from this blog

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

सेंट पीटर्स स्कूल ने मनाया 31 वॉ अनुनाद उन्नति की गूंज वार्षिकोत्सव

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा