हरियाणा राज्य महिला आयोग ने फ़रीदाबाद ज़िले के AC नगर में लीगल एवं साइबर अवेयरनेस के विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया।
AMAR TIMES न्यूज से
हरियाणा राज्य महिला आयोग ने फ़रीदाबाद ज़िले के AC नगर में लीगल एवं साइबर अवेयरनेस के विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। दिनेश बैंसवाल जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्षा महोदया ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और आदर्श व्यवहार के विषय में जागरूक किया साथ ही जीवन मूल्यों और सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नगरवासियों को साइबर क्राइम अपराधों के बारे में बताते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बीते समय में महिलाओं के प्रति साइबर अपराधों में तेज़ी आई है लेकिन महिला आयोग अपनी बहन बेटियों के साथ हर वक़्त साथ खड़ा है। रेनू भाटिया जी ने महिला आयोग के सराहनीय कार्यों के बारे में भी नगरवासियों को बताया और साथ ही हरियाणा सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग की भी तारीफ़ की।