राखी पर कोरोना की मार! बाजारों की रंगत फीकी पड़ी, चाइनीज राखी आऊट!
देश भर में कोरोना महामारी संक्रमण की वजह आने वाले सभी त्यौहारों की रंगत फीकी दिखाई दे रही है। भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन भी फीका दिखाई दे रहा है। महीनों पहले बाजारों में राखी की दुकानों की धूम दिखाई दे रही थी लेकिन इस बार बाजारों में काफी कम दुकानें ही खुली दिखाई दे रही हैं। लेकिन इस बार सबसे अच्छी बात यह है जो दुकानें बाजार में लगी हैं उन पर चाईनीज राखी नजर नहीं आ रही है।
फरीदाबाद शहर में महीनों पहले राखी की धूम दिखाई देने लगती है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी ने सभी त्योहारों को फीका कर दिया है। शहर में सैकड़ों दुकानें राखी की दिखाई देती थीं लेकिन इस बार सिर्फ गिनी चुनी दुकाने ही दिखाई दे रही हैं उन पर खरीददारी करने वाले लोग भी बहुत कम हैं। लोगों का कहना है कि बाजारों मे रौनक नहीं है। पहले मार्केट में चाईनीज राखी भी दिखाई देती थी, लेकिन इस बार चाईनीज राखी दुकानों पर नहीं दिखाई दे रही हैं। भारतीय राखी चाईनीज राखियों से महंगी पड़ रही है। लेकिन पहले जैसे रौनक बाजारों में नहीं है।
इस बार राखी दुकानदार भी मायूस दिखाई दे रहे हैं। राखी दुकानदार "राजेश आहुजा" का कहना हैं कि बाजारों में पहले जैसी रौनक दिखाई नहीं दे रही है और लोग भी बहुत कम खरीददारी कर रहे हैं। लोग कोरोना महामारी की वजह से घरों से बहुत कम निकल रहे है। इस बार चाईनीज राखी बाजारों में नही होने कारण इस बार राखी महंगी बिक रही है।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट